संदिग्ध हालत में गड्ढे में पड़ा मिला हिस्ट्रीशीटर का शव, जांच में जुटी पुलिस
बाराबंकी। असंद्रा थाने के हिस्ट्रीशीटर का शव मंगलवार की भोर एक आश्रम के निकट खंती में पड़ा मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा।
असंद्रा थाना क्षेत्र के हिमाचल पुरवा गांव निवासी 50 वर्षीय समर बहादुर सिंह का शव संदिग्ध दशा में मंगलवार की सुबह थाना क्षेत्र के ही इमलिहिया गांव के पास स्थित आश्रम के नजदीक बनी दुकानों के पीछे खंती मे पड़ा मिला। सुबह खेत जा रहे ग्रामीणों ने हिस्ट्रीशीटर का शव पड़ा देखा तो हड़कंप मच गया।
इसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस के साथ परिजनों को दी। सूचना पर परिजन पहुंचे तो कोहराम मच गया। असंद्रा पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है । थाना अध्यक्ष अमर चौरसिया ने बताया की समर बहादुर थाने का हिस्ट्रीशीटर है। उस पर 10 मुकदमे दर्ज है । पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।