बस्ती : किसान सम्मान निधि से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए 22 मई से 10 जून तक ग्राम पंचायतों लगेगा विशेष शिविर
बस्ती। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत 22 मई से 10 जून तक विशेष शिविर का आयोजन किया जाएगा। हर गांव के पंचायत भवन, प्राथमिक विद्यालय या फिर किसी सार्वजनिक स्थान पर सुबह नौ बजे से शाम छह तक इस शिविर में लोगों को योजना के संबंध में जानकारी दी जाएगी। साथ ही योजना का लाभ पाने में आ रही किसानों की समस्याओं का भी मौके पर समाधान किया जाएगा।
यह जानकारी देते हुए संयुक्त कृषि निदेशक अविनाश चन्द्र तिवारी ने बताया कि क्षेत्रीय कर्मचारी कृषि विभाग के प्राविधिक सहायक ग्रुप-सी/ग्रुप-बी, एटीएम/बीटीएम एवं ग्राम्य विकास विभाग के ग्राम्य विकास अधिकारी, पंचायत विभाग के ग्राम पंचायत सेक्रेटरी एवं राजस्व विभाग के लेखपाल आदि की उपस्थिति में सत्यापन एवं अपलोडिंग का कार्य कराया जाएगा। जनपद के किसानों से अपील है कि जिनका भू-लेख अंकन एवं आधार सीडिंग नहीं हुआ है या किसी अन्य कारण से पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लाभ से वंचित है, वे अपने आधार कार्ड, खतौनी, बैंक पासबुक आदि अभिलेखों के साथ पहुंचकर सम्बन्धित कर्मचारियों की सहायता से भूलेख अंकन एवं आधार से बैंक खाता लिंक अवश्य करा लें, जिससे प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की अगली किश्त से लाभान्वित हो सकें। बताया कि इस शिविर में ही पोस्ट आफिस के प्रतिनिधि द्वारा 100 रुपये से खाता खोलने की व्यवस्था भी रहेगी।