भटनी के शत्रुधन गुप्ता करते हैं निःस्वार्थ समाजसेवा
- जगह जगह लगाते रहते हैं पेड़ व टूटी सड़कों की करते हैं मरम्मत
भटनी-देवरिया। कहते हैं कि ज़माज सेवा के लिए अगर आपने ठान लिया है तो कोई भी जनहित के काम करके आप समाजसेवी की फ़ेहरिस्त में अपना नाम दर्ज करा सकते हैं। इसका जीता जागता उदाहरण है शत्रुधन गुप्ता जो कि पर्यावरण को शुद्ध रखने हेतु पौधों का रोपण तो करते ही रहता हैं साथ ही इनको एक जुनून और है कि ये नगर की टूटी सड़कों को अपने ख़र्च व मेहनत से पैच लगा कर दुरुस्त करते हैं ताकि आने जाने वालों के आवागमन में परेशानी न हो।जी हां भटनी नगर के निवासी शत्रुधन गुप्ता के ये सारे कार्य उन्हें प्रसिद्धि दिला रहे हैं ये जनाब बराबर ही हाथ मे कुदाल व खुरफी के साथ पौधों को लेकर निकल पड़ते हैं इसे रोपने के लिए।
इन्होंने अब तक काफी पेड़ लगाये हैं। जहां भी इन्हें लगता है कि इस स्थान पर वृक्ष की ज़रूरत है तो खुद ही इस कार्य को अंजाम देने निकल उड़ते हैं। इसी तरह नगर में जहाँ भी इन्हें टूटी सड़कें दिख जाती हैं उस पर ये पैच लगाकर आने जाने वालों का सफर आसान व आरामदायक बना देते हैं। इसके लिए जो भी ख़र्च होता है वे अपने पास से करते हैं जैसे सड़क पर पैच लगाने के लिए गिट्टी अलकतरा बालू आदि स्वयं के मेहनत कर के लाते हैं। इस तरह से यह कहना सही होगा कि अगर आप समाजसेवा का मन बना लें तो आपको कोई इससे रोक नहीं सकता। इनकी यह समाजसेवा एक न एक दिन इन्हें बड़ा मुक़ाम ज़रूर दिलाएगी।