अन्य
शपथग्रहण समारोह – आदर्श नगर पंचायत शोहरत गढ़ में नव निर्वाचित अध्यक्ष ऊमा अग्रवाल एवं पंद्रह सभासदों को एसडीएम उत्कर्ष श्रीवास्तव ने संविधान की दिलाई शपथ। बतौर मुख्य अतिथि सांसद जगदंबिका पाल एवं बतौर विशिष्ट अतिथि विधायक विनय वर्मा ने किया प्रतिभाग। शपथग्रहण समारोह का संचालन अधिशाषी अधिकारी नवीन कुमार सिंह ने किया। ऊमा अग्रवाल – रवि अग्रवाल ने जनता के प्रति जताया आभार जनता को नमन बन्दन करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।
कुणाल जायसवाल/ वसीम अख्तर - ख्वाजा एक्सप्रेस दैनिक समाचार पत्र पोर्टल शोहरत गढ़ सिद्धार्थ नगर।आज शोहरत गढ़ राजस्थान अतिथि भवन के सामने आयोजित शपथग्रहण समारोह में आदर्श नगर पंचायत शोहरत गढ़ में नव निर्वाचित अध्यक्ष ऊमा अग्रवाल एवं पंद्रह सभासदों को एसडीएम उत्कर्ष श्रीवास्तव ने संविधान की शपथ दिलाई है। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि सांसद जगदंबिका पाल एवं बतौर विशिष्ट अतिथि विधायक विनय वर्मा ने शपथग्रहण समारोह में प्रतिभाग किया है। इस मौके पर सांसद जगदंबिका पाल ने नव निर्वाचित अध्यक्ष ऊमा अग्रवाल को नगर के विकास में हर सम्भव सहयोग करने का भरोसा दिलाया है। शपथग्रहण समारोह को सम्बोधित करते हुए विधायक विनय वर्मा ने कहा है कि रवि अग्रवाल मेरे छोटे भाई हैं। पहले ए हम साथ थे और आज भी हम साथ साथ हैं और सदैव साथ रहने साथ देते रहने का हम यहां की देवतुल् जनता को साक्षी मानकर भरोसा दिलाते हैं कि मैं नगर पंचायत शोहरत गढ़ में विकास कार्य में हर सम्भव सहयोग करूंगा। शपथग्रहण समारोह को सम्बोधित करते हुए अध्यक्ष ऊमा अग्रवाल एवं प्रतिनिधि रवि अग्रवाल ने जनता के प्रति आभार जताते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया है। शपथग्रहण समारोह का संचालन अधिशाषी अधिकारी नवीन कुमार सिंह ने किया है।
शपथ ग्रहण समारोह में ब्यापार मंडल अध्यक्ष शैलेंद्र कौशल , राजेंद्र बोरा मारवाड़ी समाज अध्यक्ष, अशोक बोरा,सतोष पोद्दार,लव कुश, मनोज तिवारी,राम उजागिर तिवारी, शिवशंकर उमर , महेश, सुरेश, विकास, चिनकू राइनी, महबूब, पप्पू खान,कुननू मास्टर, सैय्यद अकरम हुसैन, दानिश, तबरेज,हैदर अली, राकेश वर्मा, संजय कौशल, अफजल, सैय्यद बबलू, सहित हजारों नगर वासी मौजूद रहे।