एएसआई की टीम ने शुरू किया ज्ञानवापी परिसर का सर्वे, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
वाराणसी: ज्ञानवापी श्रृंगार गौरी मामले में सावन के तीसरे सोमवार को सुबह 7 बजे ज्ञानवापी परिसर के सर्वे के लिए एएसआई की टीम परिसर के अंदर पहुंच गई है. टीम ने सर्वे का काम शुरू कर दिया है. एएसआई टीम के साथ दोनों पक्षों के वकील भी मौजूद हैं.
रविवार रात लगभग 11 बजे तक कमिश्नर ऑफ पुलिस अशोक मुथा जैन के यहां जिलाधिकारी वाराणसी और अन्य अधिकारियों के अलावा हिंदू और मुस्लिम दोनों पक्ष के लोगों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की गई. इसके बाद दोनों पक्षों को सुबह 7 बजे से सर्वे शुरू किए जाने की जानकारी दी गई.
जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया है कि एएसआई की टीम वाराणसी पहुंच चुकी है और सोमवार सुबह 7 बजे से परिसर के अंदर एसआई सर्वे की कार्यवाही शुरू हो जाएगी. रविवार देर रात तक चली बैठक के बाद बाहर निकले प्रतिवादी और वादी पक्ष के लोगों ने मीडिया से बातचीत करते हुए सर्वे को लेकर महत्वपूर्ण जानकारियां दीं.
वादी सीता साहू ने बताया कि लगभग 40 लोगों की एएसआई की टीम के अलावा प्रतिवादी पक्ष से मुस्लिम पक्ष कार और उनके वकीलों के लगभग 8 लोगों की टीम मौजूद रहेगी. इसके अतिरिक्त 4 वादी महिलाओं के अलावा हरिशंकर जैन, विष्णु शंकर जैन, सुधीर त्रिपाठी और सुभाष नंदन चतुर्वेदी जो वादी पक्ष के वकील हैं, यह लोग भी सर्वे में मौजूद रहेंगे. लगभग लोकल प्रशासन, पुलिस, एएसआई और वादी प्रतिवादी पक्ष को मिलाकर 65 से 70 लोगों की टीम सर्वे के लिए अंदर दाखिल होगी.
इसके लिए पुलिस कमिश्नर ने आसपास के जिलों से भी अतिरिक्त फोर्स वाराणसी बुला ली है. पुलिस कमिश्नर वाराणसी ने दोनों पक्षों के साथ बैठक करते हुए स्पष्ट किया है कि सावन का सोमवार होने की वजह से अतिरिक्त फोर्स के साथ पूरे सर्वे की कार्यवाही को कंप्लीट करवाया जाएगा. अलग यह कार्यवाही अभी कब तक चलेगी और कितने दिनों में पूरी होगी यह कोई नहीं बता रहा है. क्योंकि, 4 अगस्त को कोर्ट ने एएसआई को अपनी सर्वे रिपोर्ट दाखिल करने का आदेश दिया है.
यह माना जा रहा है कि सर्वे का कार्य सोमवार से शुरू होगा और 4 अगस्त के पहले तक इसे खत्म कर दिया जाएगा. फिलहाल, इस मामले में बड़ी-बड़ी मशीनों के साथ ही वैज्ञानिक लेटेस्ट तकनीक का प्रयोग करते हुए जांच की बात भी कही जा रही है. क्योंकि, कोर्ट ने जीपीआर तकनीक का प्रयोग करके गुंबद के नीचे जमीन के अंदर खंभों के अंदर निर्माण सामग्री से लेकर इन सारी चीजों की उम्र जानने के लिए रडार तकनीक का इस्तेमाल करते हुए जरूरत पड़ी तो खुदाई करने का भी आदेश दिया है.
इन सभी चीजों के साथ यहां मिलने वाली हर छोटी-बड़ी चीजों की एक अलग रिपोर्ट भी कोर्ट ने एएसआई से बनाने के लिए कहा है. फिलहाल, सोमवार सुबह से भारी भरकम पुलिस फोर्स की मौजूदगी में एएसआई सर्वे की कार्यवाही ज्ञानवापी परिसर में शुरू कर दी जाएगी.