डीजल लॉबी पर पुरानी पेंशन योजना लागू कराने के लिए पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ ने किया जनसभा
गोरखपुर। पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ ने रेलवे स्टेशन स्थित डीजल लॉबी पर नई पेंशन योजना का विरोध एवं पुरानी पेंशन योजना लागू करने तथा 10 अगस्त को रामलीला मैदान में एन जे सी ए के आह्वान पर आयोजित विशाल रैली में सम्मिलित होने के लिए कर्मचारियों को जागरूक करने हेतु एक जनसभा किया। जनसभा में डीजल लॉबी के सभी लोको पायलट,ट्रेन मैनेजर, आरडीआई स्टाफ तथा पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
सभा को संबोधित करते हुए पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री विनोद राय ने कहा कि एन जे सी ए के आह्वान पर नई पेंशन योजना का देशव्यापी विरोध किया जा रहा है। उन्होंने सभी रेल कर्मियों का आह्वान किया कि आगामी 10 अगस्त को नई दिल्ली के रामलीला मैदान में नई पेंशन योजना के विरोध एवं पुरानी पेंशन योजना लागू कराने के लिए आयोजित विशाल रैली मैं अधिक से अधिक संख्या में शामिल हों जिससे सरकार पर दबाव बनाया जा सके।
यदि हम एकजुट होकर अपनी शक्ति का प्रदर्शन करेंगे तभी वर्तमान सरकार को पुरानी पेंशन योजना लागू करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा। कर्मचारी सरकार से कोई भीख नहीं मांग रहे हैं हम अपने हक और हुकूक के लिए इकट्ठे हो रहे हैं अतः अधिक से अधिक संख्या में 10 अगस्त को दिल्ली चलें। कार्यक्रम को पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के केंद्रीय संयुक्त मंत्री एवं प्रवक्ता श्री ए के सिंह एवं रामकृपाल शर्मा ने संबोधित किया एवं संयुक्त मंडल मंत्री (कारखाना) दीपक चौधरी ने संचालन किया।
कार्यक्रम में पी आर के एस के वरिष्ठ पदाधिकारी श्री सतीश चंद्र अवस्थी, डीके तिवारी ,मनोज द्विवेदी ,बी पी मिश्रा, विजय पाठक,जयप्रकाश सिंह ,देवेश सिंह, अंशुमान पाठक ,निशांत यादव, संजय, ए बी पांडे, अजय त्रिपाठी ,मुकेश कुमार के के मद्धेशिया, राजकुमार, मुकेश प्रसाद श्रीवास्तव, रंजीत कुमार, इत्यादि पदाधिकारी एवं कर्मचारी शामिल रहे।