पंजाब सरकार की तरह केंद्र सरकार लाए बिल देश के सभी सांसद विधायक को मिले एक पेंशन: विजय शर्मा
गोरखपुर। दिल्ली में संसद भवन घेराव कार्यक्रम को लेकर कर्मचारियों ने मंगलवार को आईटीआई भवन पर अंतिम गेट मीटिंग प्रदर्शन कर सरकार को चेताया कि वह शीघ्र पुरानी पेंशन बहाल करें अन्यथा परिणाम भुगतने को तैयार रहें। कार्यक्रम की अध्यक्षता आईटीआई विभाग के अध्यक्ष विजय शर्मा और संचालन विनीता सिंह ने किया कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिला अध्यक्ष रूपेश कुमार श्रीवास्तव और विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश सिंह उपस्थित रहे।
अपने संबोधन में मुख्य अतिथि रूपेश कुमार श्रीवास्तव ने सरकार को चेताया की यह लोकसभा सत्र 11 अगस्त तक है हम प्रधानमंत्री जी से बार-बार यह गुहार लगा रहे हैं कि वह पुरानी पेंशन को बहाल करें अन्यथा कर्मचारी समाज के आक्रोश को झेलने के लिए तैयार रहें उन्होंने बताया की मंगलवार से सभी विभाग के कर्मचारी दिल्ली के लिए कूंच कर रहे हैं गोरखपुर से तकरीबन 10 बड़ी बस, 40 से 45 फोर व्हीलर और हजारों कर्मचारियों ने रेल रिजर्वेशन करा रखा है हमें संख्या बल के आधार पर दिल्ली में अपनी ताकत दिखानी है और मुझे पूरा विश्वास है कि इसमें गोरखपुर नंबर वन पर रहेगा। उन्होंने सभी कर्मचारियों से अपील की यह लड़ाई आपकी है हर हाल में समय से दिल्ली उपस्थित होकर लड़ाई को सफल बनाना है।
विशिष्ट अतिथि परिषद के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश सिंह ने बताया की दिल्ली में एनजेसीए की राष्ट्रीय बैठक हुई है जिसमें देश के सर्वाधिक लोकप्रिय कर्मचारी नेता एम राघवैया, शिव गोपाल मिश्रा, हरि किशोर तिवारी सहित सभी प्रांतों के प्रांतीय अध्यक्ष मौजूद रहे उक्त मीटिंग में यह तय किया गया कि 2024 में पुरानी पेंशन बहाल करने वाली पार्टी को ही विशाल कर्मचारी समाज अपने परिवार और इष्ट मित्रों के सहित वोट करेगा, हम ऐसी सरकार को केंद्र में कतई नहीं बैठने देंगे जो कर्मचारी विरोधी हो।
इसलिए बीजेपी के पास अब भी वक्त है कि वह राष्ट्र के सबसे बड़े मुद्दे पुरानी पेंशन को बहाल कर कर्मचारियों के चेहरे पर मुस्कान लावे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विजय शर्मा ने कहा की हम केंद्र सरकार से अपील करते हैं कि वह पंजाब सरकार के भांति ऐसा कानून बनाए कि देश के सभी सांसद विधायक को सिर्फ एक पेंशन मिलने का अधिकार हो। इससे हमारी अर्थव्यवस्था मजबूत होगी और कर्मचारियों के पुरानी पेंशन देने का रास्ता साफ होगा।