लुधियाना: धार्मिक समारोह में हिस्सा लेने पहुंचे सी एम भगवंत मान हेलीपेड से ही महानगर के प्रोजेक्टों को उड़ान दे गए। मिली जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री द्वारा विधायकों व अफसरों के साथ मैराथन मीटिंग की गई। इस दौरान उन्होंने महानगर के प्रोजेक्टों को लेकर जानकारी हासिल की और उनमें तेजी लाने के निर्देश दिए गए, ताकि चालू प्रोजेक्टों को पुरा करके नए काम शुरू किए जाएं।
इस मीटिंग में विधायक मदन लाल बग्गा, अशोक पराशर पप्पी, गुरप्रीत गोगी, कुलवंत सिद्धू, सरबजीत कौर मानुके, हरदीप मुंडियां, राजेंद्रपाल कौर छीना, चेयरमेन अमनदीप मोही मौजूद थे। इस मीटिंग को सीधे तौर पर नगर निगम चुनावों से जोड़कर देखा जा रहा है, इस दौरान सीएम द्वारा विधायकों के साथ हल्का वाइस विकास कार्यों को लेकर चर्चा की गई।इन विकास कार्यों का उद्घाटन सी एम से करवाने की तैयारी चल रही है, जिसे लेकर यह बात सामने आई है कि इन विकास कार्यों का उद्घाटन दो चरणों में होगा। जिसके लिए नगर निगम चुनावों का शेड्यूल घोषित होने से पहले सी एम मान लुधियाना में दो बार दस्तक देंगे।
अफसरों को दिए गए हैं विधायकों की सिफारिशें लागू करने के निर्देश
बताया जा रहा है कि इस मीटिंग में डी सी सुरभि मलिक, पुलिस कमिश्नर मंदीप सिद्धू, नगर निगम कमिश्नर संदीप ऋषि मौजूद थे। जिन्हें नए शुरू होने वाले प्रोजेक्टों को लेकर विधायकों की सिफारिशें लागू करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा अफसरों को यह भी बोला गया है कि लोगों की समस्याएं सुनने के लिए उनका निचला स्टाफ ज्यादा से ज्यादा समय ऑफिस में मौजूद होना चाहिए।