आज सुबह मोहाली जिले की CIA पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है। आज सुबह मोहाली जिले की CIA पुलिस ने आतंकी मॉड्यूल के 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये सभी आरोपी त्योहारों के सीजन से पहले पंजाब में टारगेट किलिंग करने की फिराक में थे। लेकिन सीआईए पुलिस ने इन आतंकियों के इस मास्टर प्लान को फेल कर दिया है।
बताया जा रहा है की इन आतंकियों के तार बब्बर खालसा इंटरनेशनल से जुड़े हो सकते हैं। आतंकियों के पास से 6 विदेशी पिस्टल और 275 जिंदा कारतूस बरामद हुए है। जिससे पता चलता है कि ये आतंकी पंजाब में कुछ बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे।
रिपोर्ट्स के अनुसार आंतकियो के लिए ये हथियार पाकिस्तान से ड्रोन के जरिये लाए गए थे। सीआईए पुलिस द्वारा काफी बड़ा आंतकी मॉड्यूल मोहाली की तरफ से बस्ट किया गया है। इस मामले पर अभी पुलिस की जांच जारी है।