मुरादाबाद में 40 फीट ऊंचा ताजिया नदी में पलटा, कई लोग दबे
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में शनिवार को मुहर्रम के मौके पर उस वक्त बड़ा हादसा हो गया जब 40 फीट ऊंचा ताजिया नदी में पलट गया. इस दौरान कई लोग ताजिए के नीचे दब गए जिसकी वजह से मौके पर चीख-पुकार मच गई. यह घटना मुरादाबाद के भोजपुर की बताई जा रही है. ताजिए के पलटने का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है. ताजिए के नीचे फंसे हुए लोगों को बचाने के लिए स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया.
जानकारी के मुताबिक यह घटना उस वक्त की है जब अहमदपुर बसंमतपुर का है. यहां पर स्थानीय लोग जब ताजिए को कर्बला के लिए ले जा रहे थे तो रास्ते में ढेला नदी पड़ती है. एहतियात बरतने के बावजूद जब ताजिए को नदी से निकाला गया तो नदी के बीच में ताजिया का संतुलन बिगड़ गया. इस दौरान कई लोग ताजिए के नीचे दब गए. इलाके में सभी लोग ताजिए के नीचे दबे लोगों को बचाने के लिए आगे आए. बताया जा रहा है कि कुछ लोगों को चोटें आई हैं लेकिन सभी को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया है.
बारिश की वजह से बढ़ा जल स्तर
बताया जा रहा है कि ढेला नदी का जल स्तर इन दिनों बढ़ा हुआ रहता है लेकिन इस बार ज्यादा बारिश की वजह से नदी में बहुत ज्यादा पानी थी. हालांकि इससे पहले भी ताजिए को नदी के पार ले जाया जाता रहा है. लेकिन इस बार नदी का बहाव ज्यादा ही तेज था जिसकी वजह से यह हादसा हो गया. ताजिए के पलटने के तुरंत बाद आस-पास खड़े लोगों ने फंसे हुए लोगों का रेस्क्यू किया. जिससे सभी को सुरक्षित बाहर निकाला जा सका.