रैम्प पर दिखा अदिति राव हैदरी का जादू, देखें शियर ब्लू ड्रेस में खूबसूरत तस्वीरें

पिछले 10 सालों में भारत में फैश इंडस्ट्री ने लंबी छलांग लगाई है। चाहे वो डिज़ाइन करने का तरीका हो, हमारे डिजाइनरों के रचनात्मक विस्तार, सिलेब्रिटीज़ का फैशन के साथ एक्सपेरिमेंट हो या फिर ग्राहकों का फैशन को लेकर टेस्ट कई सालों में बेहतर हुआ हो। वो 80 का दशक था जब लोगों ने फैशन को बतौर पेशा भी चुनना शुरू किया। काफी समर्थन और सहारे के साथ भारतीय फैशन अब कई सारी आशा और गुंजाइश लिए हुए है और लगातार आगे बढ़ रहा है।

हर साल नए-नए नौजवान और फैशन प्रति उत्साही डिज़ाइनर्स नए जुनून और कई सपनों को साकार करने के लिए इस इंडस्ट्री का हिस्सा बनते हैं। फैशन वीक हमेशा से हर डिज़ाइनर के लिए अपनी प्रतिभा दिखाने का बड़ा मौका लेकर आया है। तो आइए देखते हैं कि इस साल के पहले फैशन वीक का दूसरा दिन क्या लेकर आया है।