इमरजेंसी के 49 साल; सीएम योगी का कांग्रेस पर तंज, बोले- लोकतंत्र की दुहाई देने वाले विदेश जाकर इसे कोसते हैं
लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भारत के संसदीय लोकतंत्र का एक काला अध्याय आज से 49 साल पहले हुआ था. कांग्रेस की तत्कालीन सरकसर ने भारत के संविधान का गला घोटते हुए, लोकतंत्र को खत्म करने की साजिश रची थी. रात के अंधेरे में कांग्रेस की सरकार ने इंदिरा गांधी के नेतृत्व में लोकतंत्र को खत्म करने का काम किया था. विपक्ष के सभी नेताओं को बंद करके लोकतंत्र का गला घोटने का काम किया था.
मुख्यमंत्री ने कहा कि आज 49 वर्ष बाद भी कांग्रेस ने सिर्फ चेहरे बदले हैं, विचार नहीं. कांग्रेस ने कैसे न्यायालय के अधिकारों को बंधक बना कर रख दिया था, आज भी कांग्रेस का चरित्र वही है. भारत में लोकतंत्र की दुहाई देते हैं लेकिन, भारत के बाहर अपने ही लोकतंत्र को कोसते हैं. एक तरफ कांग्रेस के तानाशाही रवैये ने ही भारत के संविधान को बदल कर धारा 370 लगा दी थी.
सीएम ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा लोकतंत्र के सभी स्तंभों को कमजोर करने का काम किया था. संविधान को फिर से बहाल करने के लिए जिन लोगों ने जेल जा कर संविधान बचाया था, उनकी आज की पीढ़ी कांग्रेस की गोद में बैठ कर संविधान के किलाफ काम करती है. कांग्रेस नेतृत्व की सरकार जहां-जहां काम कर रही ही वहां आप देख सकते हैं.