हमारी सरकार सड़क, बिजली, पानी, स्वास्थ्य और शिक्षा पर बेहतर कर रही है कार्य : बी पी सरोज
जौनपुर। मछलीशहर लोकसभा सीट से दुबारा भाजपा से टिकट मिलने पर बी.पी. सरोज ने सोमवार को बीजेपी का संकल्प पत्र के बारे में पत्रकारों से बातचीत करते हुए विस्तृत जानकारी दिया। अपने को दुबारा उम्मीदवार घोषित करने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा व पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का आभार प्रकट किया है।मीडिया के सवालों का जबाब देते हुए लोकसभा उम्मीदवार बी.पी. सरोज ने बताया कि पांच में से दो साल कोरोना में चला गया। बाकी तीन सालों के मेरे कार्यकाल में कई हज़ार करोड़ का कार्य हुआ है। इस वर्ष जितने के उपरांत मेरे पिछले कार्यकाल में जो भी अधूरा कार्य रह गया है उसे पूरा करने का प्रयास करूंगा।
हमारी सरकार सड़क, बिजली,पानी,स्वास्थ्य और शिक्षा पर बेहतर कार्य कर रही है। सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के साथ हमलोग आगे बढ़ रहे हैं।मछलीशहर लोकसभा में अमूल कंपनी का बड़ा प्लांट खुला है। 2020 में इसकी नींव रखी गयी थी। 2024 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने इसका उद्घाटन किया है। अमूल कंपनी का प्लांट लगने से युवाओं के लिए रोजगार का रास्ता साफ हुआ है। आगे भी नई कंपनियों के लिए सिधवन में जमीन अधिग्रहण का कार्य पूरा हो चुका है। जल्द ही हमारे दूसरे कार्यकाल में कार्य शुरू हो जाएगा।रेलवे के क्षेत्र में बड़ा विकास कार्य हुआ है। कई ओवरब्रिज बनाने का प्रस्ताव पास हुआ है। जल्द ही वह भी कार्य शुरू हो जाएगा मड़ियाहूं, केराकत, मुंगराबाद शाहपुर तथा जंघई रेलवे स्टेशन के लिए बजट आवंटित कर दिया गया है। साथ ही साथ मुम्बई व दिल्ली जाने के लिए नई ट्रेनों को चलाया गया है।