रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के विमान की आगरा में इमरजेंसी लैंडिंग, प्रशासन में हड़कंप
आगरा: रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के विमान को शुक्रवार देर रात इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी. इससे आगरा में पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों में खलबली मच गई. खबर मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी एयरपोर्ट पहुंच गए. खेरिया मोड़ हवाई एयरपोर्ट से लेकर सर्किट हाउस तक भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया. दिल्ली में मौसम खराब होने की वजह से आगरा में रक्षामंत्री के विमान की इमरजेंसी लैंडिंग हुई थी. करीब 30 मिनट तक रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आगरा एयरपोर्ट पर रुके. जैसे ही दिल्ली में मौसम साफ हुआ, तो उनका विमान आगरा से रवाना हो गया.
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह शुक्रवार रात में लखनऊ से दिल्ली के लिए विमान से रवाना हुए. रात में अचानक दिल्ली का मौसम खराब हो गया था. इसके चलते अचानक आगरा एयरपोर्ट पर रक्षा मंत्री के विमान की इमरजेंसी लैंडिंग हुई. इसकी सूचना पुलिस और प्रशासन को मिली, तो अधिकारियों में खलबली मच गई. एयरपोर्ट पर आगरा एडीजी, आगरा आईजी, एसएसपी और पुलिस के साथ ही प्रशासनिक अधिकारी भी पहुंच गए.
आगरा एयरपोर्ट से सर्किट हाउस तक की सड़कों पर पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई थी. वायरलैस पर यह सूचना दी गई कि रक्षा मंत्री सर्किट हाउस में पहुंच सकते हैं. इसलिए सभी डयूटी पर पहुंचे थे. दिल्ली में खराब मौसम की वजह से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 30 मिनट तक एयरपोर्ट पर रुके. इसके बाद जब दिल्ली का मौसम सही हुआ, तो रक्षा मंत्री विमान से दिल्ली रवाना हो गया.