चुनौतियों से घिरा पारंपरिक कम्पयूटर उद्यम समूह
लखनऊ। इरवाइन टैक्नोलाजीज प्रा. लि. की तरफ से राजधानी के एक होटल में शनिवार को कम्प्यूटर व्यापारी मिलन समरोह का आयोजन किया गया। कम्पनी के सीइओ अंजनी कुमार मिश्रा ने कहा कि जिस समय में हम जी रहे हैं, जहां तकनीकी उन्नतियां और ई-कॉमर्स की तेज दर से विकास हो रहा है, वहां हमारे पारंपरिक कंप्यूटर और कंप्यूटर सामग्री व्यापारियों को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है।
इस संकट के बीच, इरवाइन ने एक नई उम्मीद की किरण दिखाई। बताया कि स्थापित इरवाइन टैक्नोलाजीज केवल एक प्रमुख तकनीकी कंपनी नहीं है, बल्कि यह 25 वर्षों की संघर्ष और अनुभव का परिणाम है। हाल ही में आयोजित इस विशेष घटना में, इरवाइन ने अपनी प्रतिबद्धता का परिचय दिया।
श्री मिश्रा ने सीएलईएएन फ्रेमवर्क प्रस्तुत किया, जो व्यापारियों को तीन गुना विकास प्रदान कर सकता है। बताया कि ऐसा लगता है कि इरवाइन को उद्योग के प्रमुखों का समर्थन प्राप्त है जिसके कारण संजय बी. निकम और देवेश रस्तोगी, एफआईआईटीए के अध्यक्ष, ने घटना को और भी महत्वपूर्ण बना दिया।
दस कार्यक्रम पा अपना पक्ष रखते हुये कानपुर के हिमांशु कोहली ने कहा कि 1000 से अधिक घटनाओं में भाग लिया, लेकिन मैंने कभी ऐसा आयोजन नहीं देखा जो सचमुच व्यापारियों को और उनके व्यापार को बढ़ावा दे सके। अमित टंडन ने भी अपनी प्रशंसा जताई। इस दौरान ‘ज्ञान का विस्तार’ नामक पुस्तक का विमोचन भी हुआ।