कारोबार
होटल बुकिग कोविड-पूर्व के 90 प्रतिशत पर पहुंची : यात्रा
नयी दिल्ली: ऑनलाइन यात्रा सेवाप्रदाता कंपनी यात्रा ने सोमवार को कहा कि उसने कोविड-पूर्व के 90 प्रतिशत होटल बुकिंग के स्तर को हासिल कर लिया है। महामारी संबंधी पाबंदियों में ढील तथा दो साल के बाद अनुसूचित अंतरराष्ट्रीय उड़ानें फिर शुरू होने के साथ यात्रा संबंधी हालात और सामान्य हो गए हैं तथा यह चलन आगे जारी रहने की उम्मीद है। यात्रा ने एक बयान में कहा कि पाबंदियों में छूट और गर्मियों में यात्रा का मौसम शुरू होने के साथ लोगों में यात्रा संबंधी भरोसा मजबूत हुआ है।