रिलायंस-फ्यूचर समूह की डील रद्द, 24,713 करोड़ रुपए का था सौदा
नई दिल्ली। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) ने फ्यूचर समूह के साथ 24,713 करोड़ रुपये के सौदे को रद्द कर दिया है। आरआईएल ने शनिवार को कहा कि फ्यूचर समूह के साथ उसके सौदे को सुरक्षित कर्जदाताओं की बैठक में मंजूरी नहीं मिलने के बाद क्रियान्वित नहीं किया जा सकता है।
आरआईएल ने शेयर बाजारों को दी सूचना में कहा कि फ्यूचर रिटेल लिमिटेड (एफआरएल) के सुरक्षित कर्जदाताओं ने प्रस्तावित योजना के खिलाफ मतदान किया है। ऐसी स्थिति में इस योजना को आगे क्रियान्वित नहीं किया जा सकता है। दरअसल, इस विलय समझौते की घोषणा के बाद से ही दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन इसका विरोध कर रही थी।
उल्लेखनीय है कि रिलायंस समूह की कंपनी रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (आरआरवीएल) और फ्यूचर समूह ने अगस्त 2020 में 24,713 करोड़ रुपये में इस विलय समझौते की घोषणा की थी। इस समझौते के तहत खुदरा, थोक, लॉजिस्टिक एवं भंडारण खंडों में सक्रिय फ्यूचर समूह की 19 कंपनियों का रिलायंस रिटेल अधिग्रहण करने वाली थी।