विधानसभा चुनावों में भाजपा की जीत से शेयर बाजार गुलजार
मुंबई। एशियाई बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों के साथ ही घरेलू स्तर पर देश के पांच राज्यों में हुये विधानसभा चुनावों में से उत्तर सहित चार राज्यों में भारतीय जनता पार्टी के सत्ता की ओर बढ़ने से उत्साहित निवेशकों की लिवाली के बल पर शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी रही और इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी में डेढ़ फीसद से अधिक बढोतरी दर्ज की गयी। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 817.06 अंक बढ़कर 55646.39 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 249.55 अंक चढ़कर 16594.90 अंक पर रहा। बीएसई में दिग्गज कंपनियों की तरह की छोटी और मझौली कंपनियों में भी लिवाली का जोर रहा जिससे मिडकैप 1.06 प्रतिशत बढ़कर 23206.18 अंक पर और स्मॉलकैप 1.18 प्रतिशत उठकर26898.29 अंक पर रहा।
बीएसई में शामिल सभी समूहों में तेजी रही जिसमें एफएमसीजी 2.68 प्रतिशत, रियलटी 2.16प्रतिशत, धातुु 2.04 प्रतिशत और टेक में सबसे कम 0.24 प्रतिशत की तेजी रही। देश के पांच राज्यों में हुये विधानसभा चुनावों में से उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में अब तक रूझानों में भारतीय जनता पार्टी सरकार बनाने की ओर बढ़ रही है। पंजाब में आम आदमी पार्टी को बंपर जीत मिलने के रूझान है। इससे विदेशी निवेशकों का भरोसा भारतीय अर्थव्यवस्था के प्रति मजबूत होने से शेयर बाजार में जबरदस्त लिवाली हुयी है। वैश्विक स्तर पर एशियाई बाजारों में तेजी रही जबकि यूरोपीय बाजार गिरावट में रहे। जापान का निक्केई 3.94 प्रतिशत, हांगकांग का हैंगसेंग 1.27 प्रतिशत और चीन का शंघाई कंपोजिट 1.22 प्रतिशत की बढ़त में रहा जबकि जर्मनी का डैक्स 2.23 प्रतिशत और ब्रिटेन का एफटीएसई 0.98 प्रतिशत की गिरावट में रहा।