शेयर बाजार ने दमदार मजबूती के साथ की ओपनिंग, सेंसेक्स 422 अंक उछला, निफ्टी 22,470 के पार
शेयर बाजार ने सप्ताह के पहले कारोबारी सत्र में सोमवार को दमदार ओपनिंग की। दोनों सूचकांकों जोरदार तेजी के साथ खुले। ओपनिंग के समय यानी सुबह 9 बजकर 15 मिनट पर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का बेंचमार्क सेंसेक्स 422.89 अंक की तेज उछाल के साथ 74,074.24 के लेवल पर कारोबार कर रहा था। साथ ही साथ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का इंडेक्स निफ्टी भी 146.7 अंकों की तेजी के साथ 22,473.60 के लेवल पर कारोबार करता देखा गया। लार्जकैप और मिडकैप शेयरों की अगुवाई में सूचकांक पॉजिटिव खुले। बैंक निफ्टी इंडेक्स 266.45 अंक बढ़कर 47,391.05 पर खुला।
इन स्टॉक्स में हलचल
बाजार खुलते समय निफ्टी पर हिंडाल्को, जेएसडब्ल्यू स्टील, इंफोसिस, बजाज फिनसर्व और एचडीएफसी बैंक प्रमुख लाभ में रहे, जबकि इंडसइंड बैंक, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस घाटे में रहे। इसी तरह, बंधन बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के नेतृत्व में निफ्टी बैंक इंडेक्स में 1 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखने को मिली है।
अपडेट जारी है….