सलमान खान के मोस्ट पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर एल्विश यादव एक बार फिर तेजी से चर्चा में हैं. एल्विश को देशभर में ‘सिस्टम’ के नाम से जाना जाता है. अब एल्विश पर कथिततौर से आरोप हैं कि वह राजधानी दिल्ली से सटे इंडस्ट्रियल एरिया नोएडा में जहरीले सापों और नशे की सौदागरी करते हैं और साथ ही रेव पार्टियों का आयोजन भी करते हैं. इस मामले में एल्विश यादव पर नोएडा पुलिस ने एक एफआईआर भी दर्ज की है. सोशल मीडिया और देशभर में ‘सिस्टम’ एल्विश यादव को लेकर यह खबरें आग की तरह फैल रही हैं.
अब खुद एल्विश यादव ने अपने ऊपर लगे इन गंभीर आरोपों पर जल्द चुप्पी तोड़ते हुए सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया है. एल्विश ने आज 3 नवंबर को अपने इंस्टाग्राम और एक्स हैंडल पर एक वीडियो जारी किया है, जिसमें वह कह रहे हैं कि वह उनपर लगाए गए सभी इल्जाम बेबुनियाद हैं और वह जांच के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. एल्विश ने इन आरोपों पर अपनी पूरी सफाई दी है. जानिए क्या बोले एल्विश यादव…
प्लीज मेरा नाम खराब ना करें- एल्विश यादव
एल्विश ने अपने इंस्टाग्राम और एक्स हैंडल पर वीडियो जारी कर इन संगीन आरोपों पर सफाई दी है. एल्विश इस वीडियो में कह रहे हैं, ‘हेलो दोस्तों, मैंने देखा कि कैसी-कैसी खबरें चल रही हैं मेरे खिलाफ, एल्विश यादव के साथ यह हुआ, ऐसे-ऐसे पकड़े गए, यह जो सारी चीजें मेरे खिलाफ फैल रही हैं, जितने भी आरोप मुझपर लगे हैं.. भाई सारे बेबुनियाद हैं, सारे फेक हैं और एक पर्सेंट भी इसमें सच्चाई नहीं है’.
सीएम योगी से की रिक्वेस्ट
एल्विश यादव ने वीडियो में सफाई देते हुए आग कहा, ‘मैं यूपी पुलिस के साथ पूरा सहयोग करने के लिए तैयार हूं और मैं रिक्वेस्ट करूंगा पूरी यूपी पुलिस, प्रशासन और माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से, अगर इन आरोपों में मेरी एक पर्सेंट भी भागीदारी मिलती है, तो मैं सारी जिम्मेदारी लेने को तैयार हूं और मीडिया से रिक्वेस्ट करता हूं कि बिना ठोस सबूत के मेरे खिलाफ कोई खबर ना चलाएं, प्लीज मेरा नाम खराब ना करें और मुझपर जो भी इल्जाम लगे हैं, इससे मेरा कोई लेना देना नहीं है, दूर-दूर तक, सौ मील तक, अगर ये साबित हुए तो मैं पूरी जिम्मेदारी लेने को तैयार हूं.