अजय देवगन की सुपरनैचुरल फिल्म ‘शैतान’ सिनेमाघरों में रिलीज से पहले ही छा गई है और एडवांस बुकिंग में ताबड़तोड़ कमाई कर रही है।
लोग इस मूवी को पहले दिन सिनेमाघरों में देखने के लिए जमकर टिकट बुक करा रहे हैं। महाशिवरात्रि के मौके पर रिलीज हुई इस फिल्म को पहला दिन अच्छा रेस्पॉन्स मिला है और अजय के फैन फिल्म ‘शैतान’ का लंबे समय से इंतजार कर रहे थे।
आपको बता दे कि ‘शैतान’ ने एडवांस बुकिंग में ही काफी अच्छा कलेक्शन कर लिया था और अब रिलीज के बाद भी धमाल मचा रही है।
सैकनिल्क की मानें तो ‘शैतान’ ने एडवांस बुकिंग में ही 4.14 करोड़ नोट बटोर लिए थे और अब पहले दिन के कलेक्शन के शुरुआती आंकड़े भी सामने आ गए हैं।
ओपनिंग डे की रिपोर्ट के मुताबिक ‘शैतान’ ने अब तक 4.48 करोड़ रुपए का बिजनेस कर लिया है। हालांकि ये शुरुआती आंकड़े हैं जो कि फाइनल डेटा में बढ़ सकते हैं।