क्रिकेटर हरभजन सिंह के नाम पर ठगी, फर्जी अकाउंट बनाकर मांगे रहे पैसे…भज्जी ने लोगों से सतर्क रहने को कहा
नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर हरभजन सिंह भज्जी के नाम पर भी ठगों ने लोगों को लूटना शुरू कर दिया है। ठग सोशल मीडिया पर हरभजन सिंह भज्जी के नाम से फर्जी अकाउंट बनाकर लोगों से पैसे मांगे रहे हैं। इंस्टाग्राम पर भज्जी के नाम से अकाउंट बनाकर ऑडियो मैसेज भेजे जा रहे हैं। हरभजन सिंह ने खुद इस बात की जानकारी दी है और लोगों से इस अकाउंट से सतर्क रहने को कहा है।
BEWARE :
Fake Account Alert. If Someone Contact You Through harbhajan3_ Please Don’t Reply As He Is Asking For Money And It’s A Fake Account.
This Is Not My Account On Instagram. Cyber Crime. pic.twitter.com/fzbiVCwI75
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) March 17, 2023
हरभजन सिंह ने ट्विटर कर लिखा, ‘ फेक अकाउंट से सतर्क रहें, यदि आपको कोई हरभजन तीन से मैसेज करता है और आपसे संपर्क करने की कोशिश करता है तो उसका जवाब न दें। वह आपसे पैसे मांगेगा और यह फर्जी अकाउंट है।’ हरभजन ने अपने ट्वीट के अंत में लिखा है कि यह उनका इंस्टाग्राम पर उनका अकाउंट नहीं है। इस फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट को लेकर भज्जी ने इसकी शिकायत साइबर क्राइम सेल से भी की है।
आपको बता दें कि हरभजन सिंह इस समय लीजेंड्स क्रिकेट लीग में हिस्सा रहे हैं। वह इस लीग में इंडिया महाराज की तरफ से खेल रहे हैं। वह आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद भी हैं।