होटल मालिक को भारी पड़ा ऑफर: विराट कोहली जितने रन बनाएगा बिरयानी पर उतना डिस्काउंट, शतक मारते ही मुफ्त में बिरयानी खाने टूटी पब्लिक, पुलिस ने खदेड़ा
बहराइचः बहराइच में एक होटल मालिक को अपना ही ऑफर भारी पड़ गया. न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में उसने ऐलान किया था कि विराट कोहली जितने रन बनाएगा उतने प्रतिशत छूट वह खाने पर देगा. विराट कोहली के शतक मारते ही उसकी दुकान पर लोगों का भारी हुजूम उमड़ पड़ा. भीड़ इतनी हुई कि संभाले नहीं संभली. लोग मुफ्त में बिरयानी की मांग करने लगे. इस बीच किसी ने पुलिस को इसकी सूचना दे दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को खदेड़कर होटल बंद कराया तब जाकर मामला शांत हुआ.
बहराइच के लखनवी रसोई होटल के मालिक ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिय़ा के सेमीफाइनल मैच से पहले एक पोस्टर चस्पा कराया था. उस पर उन्होंने ऑफर दिया था कि विराट कोहली जितने रन बनाएगा उतने फीसदी वह बिरयानी पर छूट देंगे. विराट कोहली ने सेमीफाइनल मैच में जैसे ही शतक पूरा किया, होटल में पब्लिक टूट पड़ी.
सभी मुफ्त में बिरयानी देने की मांग करने लगे. देखते ही देखते लोगों की भारी भीड़ जुट गई. हालात अनियंत्रित होते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने भीड़ को खदेड़ दिया. इसके साथ ही बवाल के मद्देनजर होटल को बंद करा दिया. इसके बाद मामला शांत हुआ. होटल का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर खूब ट्रैंड करता रहा. हालांकि ईटीवी भारत इसकी पुष्टि नहीं करता है.