शहीदे आजम सरदार भगत सिंह की मनाई गयी 117 वी जयंती
ख्वाजा एक्सप्रेस संवाददाता
रामपुर। राष्ट्रीय युवा क्रांति मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यालय रामपुर पर प्रदेश अध्यक्ष अमित श्रीवास्तव के नेतृत्व में शहीदे आजम सरदार भगत सिंह की 117 वी जयंती मनाई गई। जंयती पर संगठन कार्यकर्ताओं द्वारा सरदार भगत सिंह के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी । इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष अमित श्रीवास्तव ने कहा कि शहीद सरदार भगत सिंह ने देश की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी थी इस कारण आज हम सव आजादी के बाद एक खुशहाल देश की कल्पना कर सके है । जिसमें देश के सभी नागरिको को खुशहाल जीवन जीने का समान अवसर मिला है। किंतु देश का दुर्भाग्य है कि आज शासन में वह विचारधारा है जिसका आजादी के संघर्ष में अंग्रेजों के मुखबिर की भूमिका थी। वर्तमान शासक को लाखों शहीदों के शहादत के रूप में आजादी के लिए चुकाई गई कीमत का एहसास नहीं है। शहीदे-आजम सरदार भगत सिंह ने देश की आजादी के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया। ऐसे महान क्रांतिकारी हम सबके लिए प्रेरणास्रोत हैं। उनके आदर्शों को अपनाकर युवा देश के विकास के लिए बहुत कुछ कर सकते हैं। उन्होंने नौजवानों से आह्वान किया कि वह शहीद सरदार भगत सिंह के आदर्शों पर चलें । इस दौरान सुरेंद्र सिंह, चँचल सिंह, अमर सिंह, सुरेश सैनी, राजपाल, सुरेश कुमार, शिवकुमार शर्मा, सोबरन सिंह, लाला मदनपाल आदि लोग मौजूद रहे।