उत्तर प्रदेशगोण्डाबड़ी खबर

गोंडा रेल हादसे के बाद 2 ट्रेनें रद्द, कई के रूट बदले, देखें पूरी लिस्ट

उत्तर प्रदेश के गोंडा में ट्रेन हादसे के बाद इस रूट पर चलने वाली दो ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। वहीं, कई ट्रेनों का रूट बदला गया है। भारतीय रेलवे ने इस हादसे से प्रभावित सभी ट्रेनों की लिस्ट जारी की है। जिन ट्रेनों का रूट बदला गया है, उन ट्रेनों के नए रूट के बारे में बताया गया है। वहीं, गुरुवार को चलने वाली ट्रेन संख्या 5094 (गोंडा से गोरखपुर) और ट्रेन संख्या 5031 (गोरखपुर से गोंडा) को रद्द कर दिया गया है। ट्रेन संख्या 15707 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस का मार्ग परिवर्तन कर मनकापुर-अयोध्या-बाराबंकी के रास्ते चलाई जा रही है। वहीं, 15653 गुवाहाटी-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस का मार्ग परिवर्तन कर मनकापुर-अयोध्या-बाराबंकी के रास्ते चलाई जा रही है।

Trains affected

चंडीगढ़ से डिब्रूगढ़ जा रही डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस (15904) के कोच यूपी के गोंडा के पास पटरी से उतर गए। हादसे में दो यात्रियों की मौत की खबर है। जानकारी के मुताबिक हादसे में ट्रेन का एक एसी कोच बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लिया और अधिकारियों को घटनास्थल पर पहुंचने का निर्देश दिया। लखनऊ गोंडा गोरखपुर रूट की कई गाड़ियां परिवर्तित मार्ग से चलाई जा रही हैं। ट्रेन नं. 12598 मुंबई गोरखपुर अंत्योदय एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 15204 लखनऊ बरौनी एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 12532 लखनऊ गोरखपुर एक्सप्रेस, 15652 जम्मू तवी गुवाहाटी लोहित एक्सप्रेस, 15910 लालगढ़ डिब्रूगढ़ अवध आसाम एक्सप्रेस, 11123 ग्वालियर बरौनी एक्सप्रेस, 02570 नई दिल्ली दरभंगा एक्सप्रेस और गाड़ी संख्या 12566 नई दिल्ली दरभंगा बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस का रूट बदला गया है।

इन ट्रेनों के रूट बदले

1.  ट्रेन नं. 15707 आम्रपाली एक्सप्रेस परिवर्तित  मार्ग वाया मनकापुर जंक्शन-अयोध्या  धाम – बाराबंकी जं. के रास्ते अपने गंतव्य को जाएगी l
2.  ट्रेन नं. 15653 गुवाहाटी – जम्मू तवी अमरनाथ एक्सप्रेस परिवर्तित  मार्ग वाया मनकापुर जंक्शन-अयोध्या धाम – बाराबंकी जं. के रास्ते अपने गंतव्य को जाएगी l
3. ट्रेन नं. 12555 गोरखधाम सुपरफास्ट एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया बढ़नी-गोंडा  के रास्ते अपने गंतव्य को जाएगी l
4. ट्रेन नं. 12553  वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस परिवर्तित  मार्ग वाया बढ़नी-गोंडा  के रास्ते अपने गंतव्य को जाएगी l
5. ट्रेन नं. 12565  बिहार संपर्क क्रांति एक्स परिवर्तित  मार्ग वाया मनकापुर जंक्शन-अयोध्या कैंट– बाराबंकी जं. के रास्ते अपने गंतव्य को जाएगी l
6. ट्रेन नं. 12557  सप्त क्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस परिवर्तित  मार्ग वाया मनकापुर जंक्शन-अयोध्या कैंट– बाराबंकी जं. के रास्ते अपने गंतव्य को जाएगी l
7. ट्रेन नं. 15273 सत्याग्रह एक्सप्रेस परिवर्तित  मार्ग वाया बढ़नी-गोंडा  के रास्ते अपने गंतव्य को जाएगी l
8. ट्रेन नं. 19038 अवध एक्सप्रेस परिवर्तित  मार्ग वाया बढ़नी-गोंडा  के रास्ते अपने गंतव्य को जाएगी l
9. ट्रेन नं. 22537  कुशीनगर सुपरफास्ट एक्सप्रेस परिवर्तित  मार्ग वाया बढ़नी-गोंडा  के रास्ते अपने गंतव्य को जाएगी l
10. ट्रेन नं. 13019  बाघ एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया बढ़नी-गोंडा  के रास्ते अपने गंतव्य को जाएगी l
11. ट्रेन नं. 14673 शहीद एक्सप्रेस परिवर्तित माघ वाया मनकपुर-अयोध्या कैंट के रास्ते अपने गंतव्य को जाएगी।

गोंडा से दुर्घटना राहत चिकित्सा यान पहुंचा

मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि पूर्वोत्तर रेलवे के बाराबंकी-गोरखपुर रेल खण्ड पर मोतीगंज और झिलाहीं स्टेशन के बीच डाउन लाइन पर 15904 चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के पटरी से उतरने के कारण गोंडा से दुर्घटना राहत चिकित्सा यान दुर्घटना स्थल पर पहुंच गया है। राहत एवं बचाव कार्य युद्धस्तर पर किया जा रहा है। रेल यात्रियों की मदद एवं अन्य जानकारी के लिए रेलवे ने हेल्प लाइन नम्बर जारी किए हैं।

हेल्पलाइन नंबर

1. गोण्डा  – 8957400965

2. लखनऊ – 8957409292

3. सीवान –  9026624251

4. छपरा –    8303979217

5. देवरिया सदर- 8303098950

Zee NewsTimes

Founded in 2018, Zee News Times has quickly emerged as a leading news source based in Lucknow, Uttar Pradesh. Our mission is to inspire, educate, and outfit our readers for a lifetime of adventure and stewardship, reflecting our commitment to providing comprehensive and reliable news coverage.

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button