पंजाब में अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस और बीजेपी जैसी राष्ट्रीय पार्टियों का धड़ल्ले से सफाया कर दिया. जहां कांग्रेस के हाथों से पंजाब की सत्ता का सुख चला गया, वहीं बीजेपी एक बार फिर राज्य का सिहांसन हासिल न कर सकी. AAP की बंपर जीत के बाद कुछ नेताओं का कहना है कि भविष्य में बीजेपी की स्थिति आम आदमी पार्टी की वजह से कमजोर हो सकती है. हालांकि बीजेपी ने इस बात से साफ इनकार किया. पंजाब में जीत के बाद अब केजरीवाल की नजर हिमाचल प्रदेश पर आ गई है, जिसको लेकर बीजेपी ने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा है.
पंजाब में अपनी प्रचंड जीत से उत्साहित आम आदमी पार्टी ने शनिवार को हिमाचल प्रदेश की सभी 68 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने के अलावा शिमला में अगले महीने होने वाले निकाय चुनावों में भी अपने उम्मीदवार उतारने का ऐलान किया है. इस पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, ‘AAP को उत्तर प्रदेश में एक भी सीट नहीं मिली. अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ा लेकिन उनकी जमानत जब्त हो गई. वे केवल बड़ी-बड़ी बातें करते हैं. हिमाचल में उनके लिए कुछ नहीं है. हिमाचल प्रदेश की सत्ता में हम ही (बीजेपी) लौटेंगे.’
हिमाचल प्रदेश में किया एक रोड शो
दरअसल, AAP नेता और दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने रविवार को हिमाचल प्रदेश में एक रोड शो किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी हिमाचल प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव में सरकार बनाएगी. क्योंकि यहां कि वर्तमान सरकार ने स्वास्थ्य और शिक्षा व्यवस्था को खराब स्थिति में पहुंचा दिया है. जैन ने कहा कि विकास का दिल्ली मॉडल हिमाचल प्रदेश में पार्टी का मुख्य चुनावी मुद्दा होगा. बता दें कि यह पहली बार है जब AAP ने दिल्ली के बाहर किसी और विधानसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत दर्ज की है.
पंजाब में AAP के जनादेश ने सबको चौंकाया
दरअसल देश में हुए पांच राज्यों यूपी, उत्तराखंड, गोवा, मणिपुर और पंजाब में से चार में आम आदमी पार्टी कुछ खास नहीं कर सकी. लेकिन पंजाब में आप के जनादेश ने सबको चौंका कर रख दिया. यहां आम आदमी पार्टी को 117 में से 92 सीटें मिली. इस चुनाव में बड़े-बड़े दिग्गज हार गए. इस बड़ी जीत के बाद अब साल के अंत में होने जा रहे हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव पर आप की नजरें टिकी गई हैं. सत्येंद्र जैन ने कहा है कि पंजाब विधानसभा चुनाव में आम जनता का सहयोग मिला है. इससे हमारा उत्साह बढ़ा है. अब हमारी पार्टी हिमाचल की सभी 68 विधानसभा सीटों में चुनाव लड़ने जा रही है.