जयपुर. मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद शुक्रवार को ही सीएम भजनलाल शर्मा सीएमओ पहुंचे, जहां उन्होंने पदभार संभाल लिया. इस दौरान उन्हें कार्यभार ग्रहण कराने के लिए उनके साथ प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, पूर्व सीएम वसुंधरा राजे, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, उपनेता प्रतिपक्ष डॉ. सतीश पूनिया, मनोनीत विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी, डिप्टी सीएम दीया कुमारी सहित कई विधायक भी सचिवालय पहुंचे. वहीं, पदभार ग्रहण करने के बाद सीएम भजनलाल शर्मा ने वसुंधरा राजे को मिठाई खिलाई तो राजे ने भी उनके सिर पर हाथ रखकर उन्हें आशीर्वाद दिया. हालांकि, इस दौरान सीएम भावुक नजर आए.
पूजा पाठ के साथ संभाल कार्यभार : मुख्यमंत्री कार्यालय में भजनलाल शर्मा ने शुभ मुहूर्त में पूरी विधि विधान के साथ पूजा पाठ किया और उसके बाद कार्यभार संभाला. इस दौरान भजनलाल ने कहा, ”सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास का संकल्प ही सर्वोपरि है. राजस्थान को सर्वश्रेष्ठ, समृद्ध, और आत्मनिर्भर बनाने की कोशिश करेंगे.”
केंद्र की योजनाओं को राज्य के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का संकल्प : वहीं, उन्होंने आगे कहा, ”पिछले पांच सालों से केंद्र सरकार की जिन योजनाओं को गहलोत सरकार ने रोक रखा था, अब उन योजनाओं को राजस्थान के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाया जाएगा, ताकि सभी लाभान्वित हो सके. वहीं, पदभार ग्रहण करने के बाद सीएम ने अधिकारियों के साथ भी बैठक की और उनसे विभिन्न विषय पर चर्चा की.