दीपोत्सव में शामिल होंगे 41 देशों के राजदूत, 12 राज्यों के लोक कलाकार कार्यक्रम को बनाएंगे खास
अयोध्या : योगी सरकार की ओर से वर्ष 2017 से शुरू किया गया दीपोत्सव हर साल नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है. इस साल भी 24 लाख दीये जलाए जाएंगे. इस कार्यक्रम में प्रदेश सरकार के निमंत्रण पर विश्व के 41 देश से 61 प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे. 11 नवंबर को सुबह 9 बजे से कार्यक्रम की शुरुआत हो जाएगी. सबसे पहले भगवान राम की शोभायात्रा निकाली जाएगी. राम कथा पार्क में भगवान का राजतिलक किया जाएगा. कार्यक्रम के अगले चरण में पुराने सरयू पुल पर भव्य आतिशबाजी करने के साथ ही मां सरयू की आरती भी उतारी जाएगी.
साकेत महाविद्यालय से निकलेगी शोभायात्रा : जिलाधिकारी अयोध्या नीतीश कुमार ने बताया कि प्रतिवर्ष होने वाला यह आयोजन और भव्य होता जा रहा है. इस वर्ष भी हमने कार्यक्रमों की एक लंबी श्रृंखला बनाई है. अयोध्या के साकेत महाविद्यालय से राम कथा पार्क तक रामपथ के जरिए उत्तर प्रदेश संस्कृति मंत्रालय, पर्यटन विभाग और सूचना विभाग के सौजन्य से 16 रथों पर भगवान श्रीराम के जीवन चरित्र की झांकी निकाली जाएगी. देश के 12 राज्यों से अधिक स्थान से आए कलाकारों की ओर से लोक नृत्य की प्रस्तुति दी जाएगी. राम कथा पार्क में भगवान श्रीराम का राज्याभिषेक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित अन्य अतिथियों द्वारा किया जाएगा. कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण राम की पैड़ी पर दीपोत्सव कार्यक्रम होगा. 24 लाख 59000 दीपक जलाने का लक्ष्य रखा गया है.
12 राज्यों के लोक कलाकार देंगे प्रस्तुति : जिलाधिकारी ने बताया कि इस बार विशालकाय स्क्रीन पर प्रोजेक्शन मैपिंग के द्वारा राम कथा का दर्शन पर्यटक और राम भक्त करेंगे. इसके अलावा 21 प्रदेशों और चार देशों की रामलीला का मंचन राम कथा पार्क सहित पांच अलग-अलग स्थानों पर होगा. इस बार भी शहर के प्रमुख चौराहों पर सांस्कृतिक मंच के माध्यम से रंगारंग कार्यक्रमों की भी प्रस्तुति होगी. चार देशों के रामलीला कलाकार रामलीला की प्रस्तुति देंगे. यह सभी कार्यक्रम आकर्षण का केंद्र रहेंगे.इसके अलावा एक विशाल और भव्य आतिशबाजी का कार्यक्रम दीपोत्सव कार्यक्रम के बाद सरयू तट के किनारे होगा. कार्यक्रमों का सीधा प्रसारण शहर के 24 स्थान पर लगे एलईडी टीवी स्क्रीन पर होगा.