उत्तर प्रदेशबड़ी खबरबरेली
अवैध तमंचा के साथ एक अभियुक्त को दबोचा, भेजा जेल
ख्वाजा एक्सप्रेस संवाददाता
फतेहगंज पश्चिमी। पुलिस ने अवैध तमंचे के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। जिले में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत शनिवार को फतेहगंज पश्चिमी पुलिस ने 315 बोर व दो जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ अभियुक्त देवदत्त पुत्र दुर्गा प्रसाद निवासी ग्राम धनेटा को रहपुरा अंडरपास से गिरफ्तार किया। पूछताछ मे बताया कि वह तंमचा व कारतूस अपने पास शौक के तौर पर लोगों पर धौंस जमाने के लिये रखता है। जिससे लोग उससे डर कर रहे। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर केस दर्ज कर जेल भेज दिया है। थाना प्रभारी राजेश बाबू मिश्रा ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पहले से भी इसी थाने मे दो मुकदमे दर्ज है। टीम में अपनी उप निरीक्षक पुनीत मेहरा, कॉन्स्टेबल विनय पंवार, मोहम्मद इरशाद शामिल रहे।।