जयपुर. राजस्थान के नए मुख्यमंत्री को लेकर भी भाजपा ने चौंकाने वाला फैसला किया है. राजस्थान के नए मुख्यमंत्री की कमान सांगानेर विधायक भजनलाल शर्मा को सौंपी गई है. वहीं, दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा को डिप्टी सीएम बनाया गया है. प्रदेश भाजपा मुख्यालय में हुई विधायक दल की बैठक में पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने भजनलाल शर्मा के नाम का प्रस्ताव रखा. इस नाम पर सभी विधायकों ने सहमति जता दी. वहीं, अजमेर उत्तर से विधायक वासुदेव देवनानी को विधानसभा स्पीकर बनाया गया है.
प्रदेश भाजपा मुख्यालय में भाजपा विधायक दल की बैठक होने के बाद नए मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान हो गया है. इसी के साथ ही राजस्थान के अगले मुख्यमंत्री को लेकर जारी सस्पेंस भी खत्म हो गया है. राजस्थान विधानसभा चुनाव में भाजपा को बहुमत मिलने के बाद से पिछले 9 दिन से नए सीएम को लेकर सस्पेंस बना रहा है. नए मुख्यमंत्री को लेकर राजस्थान के कई दिग्गज नेताओं के नाम शुरूआत से चर्चा में रहे हैं.