बीजेपी प्रत्याशी अरुण गोविल पहुंचे बनारस, बोले- बीजेपी 400 का आंकड़ा करेगी पार
वाराणसी: राम की भूमिका करने वाले अरुण गोविल मंगलवार को वाराणसी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने लोगों को मतदान करने के लिये प्रेरित किया. वहां मौजूद लोगों ने खुले दिल से उनका स्वागत किया और जय श्री राम के नारे भी लगाए. इसके साथ ही कई लोगों ने उनके पैर भी छुए. लोग कुछ देर तक उन्हें देखते ही रह गए. इसके बाद उनका अभिवादन किया. काशी की परंपरा के अनुसार लोग अपने बीच भगवान राम को पाकर काफी खुश नजर आए.
पीएम नरेंद्र मोदी वाराणसी से तीसरी बार चुनाव लड़ रहे हैं. ऐसे में भारतीय जनता पार्टी पीएम मोदी को ऐतिहासिक मतों से विजयी बनाने का लक्ष्य लेकर चल रही है. इसे लेकर कई केंद्रीय मंत्री और बड़े नेता इन दोनों वाराणसी में प्रचार करते नजर आ रहे हैं. बड़े नेता जैसे जेपी नड्डा, पीयूष गोयल या अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वाराणसी में जुटे हुए हैं.
ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए अरुण गोविल ने कहा, कि बनारस आना बहुत ही अच्छा लगता है. यह महादेव की नगरी है. देश के लिए वोट करना बहुत ही जरूरी है. हम तो यही कहना चाहेंगे कि हर किसी को वोट करना चाहिए. घर से बाहर निकाल कर 1 जून को वाराणसी के लोग भी वोट करें. वोट सभी को करना चाहिए. इसके लिए जागरूकता बेहद ही जरूरी है. इस बार भी बीजेपी की ही सरकार बनने जा रही है. 400 का आंकड़ा हम लोग पार करने जा रहे हैं. इसमें कोई शक नहीं है. विपक्ष के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह सवाल उनसे पूछिए हम तो अपना काम कर रहे हैं. शहजादे के सवाल पर उन्होंने कहा कि आप उनसे पूछे मैं उनका सेक्रेटरी नहीं हूं.