हरियाणा में पूर्ण बहुमत की सरकार बनने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने छोड़े पटाखे
सदस्यता अभियान को लेकर आपस मे भिडे वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता, चले लाते घूसे
ख्वाजा एक्सप्रेस संवाददाता
आंवला। हरियाणा में भाजपा की लगातार तीसरी बार सरकार बनी।भाजपा ने हैट्रिक लगाते हुए राज्य की कुल 90 सीटों में से 48 सीटें जीतकर बहुमत हासिल कर लिया है। पिछले चुनाव की तुलना में इस बार 8 सीटों का फायदा हुआ है। पूर्ण बहुमत की सरकार बनने पर पूरे देश मे पार्टी कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल है इसीक्रम मे तहसील आंवला मे भाजपा की बढ़त के बाद से ही कार्यकर्ताओं मे भारी जोश देखने को मिला राज्य मे पूर्ण बहुमत की सरकार बनने पर भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा नगर के घंटाघर चौराहे पर पटाखे फोड़कर एवं एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जीत का जश्न मनाया।इस दौरान मंडल अध्यक्ष मनोज मौर्य,पूर्व चेयरमैन संजीव सक्सेना, रामवीर प्रजापति, प्रभाकर शर्मा, शिवेक खंडेलवाल, सूरज कश्यप, रामदीन सागर, सुनील श्रीवास्तव, रामपाल मौर्य, विशंभर, मुरली, सूरजपाल मौर्य, यादराम मौर्य आदि सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।।
जमकर चले लाते घूसे
भजपा की सदस्यता अभियान को लेकर कार्यकर्ताओं मे आपसी मन मुटाव देखने को मिला । इसी कारण आपसी खिचतान को लेकर भाजपा के दो वरिष्ठ कार्यकर्ताओं में नगर के मुख्य चौराहा घंटाघर पर आपस मे एक दूसरे से उलझ गये और मारपीट हो गयी। जिसको लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में जमकर लाते घूसे चले। मौजूद कार्यकर्ताओं के द्वारा एक दूसरे अलग कर मामले को शांत कराया गया।।