उत्तर प्रदेशबड़ी खबरबहराइच
बहराइच सड़क हादसे का CCTV फुटेज आया सामने, पांच लोगों की हुई थी मौत, देखें वीडियो
बहराइच। कैसरगंज कोतवाली क्षेत्र में गुरुवार रात को एक बजे हुए सड़क हादसे की सीसीटीवी फुटेज सामने आ गई है। लखनऊ जा रही डंपर ने तेज रफ्तार में आटो में टक्कर मारी थी। जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई थी।
जनपद के कैसरगंज कोतवाली क्षेत्र में लखनऊ बहराइच मार्ग से हुजूरपुर जाने वाले मार्ग पर आटो सवार लोग जा रहे थे। गुरुवार रात एक बजे ऑटो से ओवर लोड होकर तिलक से वापस जा रहे लोगों को लखनऊ जा रही डंपर ने जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें आटो सवार लोग सड़क पर गए। हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई थी। जबकि 10 लोग घायल हो गए थे। प्रभारी निरीक्षक दद्दन सिंह ने बताया कि जांच के लिए सीसीटीवी फुटेज निकलवाया गया है। जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि लखनऊ जा रही डंपर ने आटो में टक्कर मार दी थी।