मुख्यमंत्री योगी का होली गिफ्ट: यूपी के लाखों अधिकारियों-कर्मचारियों और पेंशनरों का महंगाई भत्ता बढ़ाने का आदेश जारी
लखनऊ: मंगलवार को यूपी में राज्य कर्मचारियों और पेंशनरों को जनवरी 2024 से चार प्रतिशत की DA बढ़ोतरी के संबंध में अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार की ओर से आदेश जारी कर दिया गया है. DA की इस वृद्धि का लाभ जनवरी 2024 से मिलेगा. राज्य के खजाने पर करीब 314 करोड़ रुपये का अतिरिक्त भार पड़ेगा.
राज्य सरकार द्वारा बढ़ी दर से महंगाई भत्ते की घोषणा होने पर करीब 10 लाख राज्यकर्मियों और आठ लाख शिक्षकों का वेतन बढ़ जाएगा. साथ ही 12 लाख पेंशनरों की महंगाई राहत में भी चार प्रतिशत की वृद्धि होगी. वित्त विभाग की ओर से यह स्वीकृति दो दिन पहले दे दी गई थी और संभवत मंगलवार की शाम को इस संबंध में औपचारिक आदेश जारी कर दिया गया.
लोकसभा चुनाव से पहले ही मिलने लगेगा बढ़ा हुआ वेतन: इस संबंध में केंद्र सरकार की ओर से केंद्रीय कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की घोषणा शनिवार को कर दी गई थी.इसके तत्काल दूसरे दिन उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से भी स्वीकृति प्रदान कर दी गई थी. जिसका सीधा अर्थ किया हुआ कि लोकसभा चुनाव से पहले कर्मचारी और पेंशनरों को बढ़ा वेतन मिलने लगेगा.