उत्तर प्रदेशबड़ी खबरमिर्जापुर

सीएम करेंगे दो अरब की परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास

मिर्जापुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज मिर्जापुर पहुंचेंगे. वह यहां करीब 201 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे (CM Yogi inaugurates projects worth Rs 201 crore). सीएम योगी नारी शक्ति वंदन कार्यक्रम में महिला सम्मेलन को बी संबंधित करेंगे। साथ ही उत्कृष्ठ काम करने वाली महिलाओं को सम्मानित करेंगे. मुख्यमंत्री सबसे पहले मां विंध्यवासिनी मंदिर पहुंचेंगे.

प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का मिर्जापुर दौरा आज होगा. वह जनपद में एक घंटा 40 मिनट तक मुख्यमंत्री रहेंगे. मुख्यमंत्री के प्रोटोकॉल के अनुसार सोमवार के सुबह नौ बजकर 35 मिनट पर लखनऊ के लामार्टिनियर कॉलेज मैदान से हेलीकाप्टर से चलेंगे. सुबह 10 बजकर 45 मिनट पर हेलीकाप्टर विंध्यवासिनी मंदिर के पास बने हेलीपैड पर उतरेंगे. 10 बजकर 50 मिनट पर मां विंध्यवासिनी मंदिर पहुंचेंगे. मां विंध्यवासिनी का दर्शन पूजन के साथ ही निर्माणाधीन विंध्य कॉरिडोर का निरीक्षण करेंगे.

11.05 बजे मां विंध्यवासिनी मंदिर के पास बने हेलीपैड से लालगंज के लिए रवाना होंगे. 11 बजकर 15 मिनट पर कार्यक्रम स्थल लालगंज के बापू उपरौध इंटर कालेज के पास बने हेलीपैड पर पहुंचेंगे. 11 बजकर 20 मिनट पर कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे. वहां करोड़ों रुपए की विभिन्न विभागों से संबंधित परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करते हुए एक जनसभा (CM Yogi Adityanath in Mirzapur) को संबोधित करेंगे. कार्यक्रम स्थल पर 11:20 बजे से लेकर 12:20 बजे तक रहेंगे. इसके बाद दोपहर 12 बजकर 25 मिनट पर मिर्जापुर के लालगंज से प्रयागराज के लिए प्रस्थान कर जाएंगे.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मिर्जापुर के छानबे विधानसभा के लालगंज में नारी शक्ति वंदन कार्यक्रम में विशाल महिला सम्मेलन को संबंधित करेंगे. इस दौरान करोड़ रुपए की सौगात मिर्जापुर के लोगों को देंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 13 विभागों के 660 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. कुल 20180.43 लाख रुपए की सौगात देंगे. विधानसभा वार बात किया जाए, तो चुनार विधानसभा के लिए 155 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. इसकी लागत 2722.32 होगी.

वहीं मझवा विधानसभा 96 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे, जिसकी लागत 1626.23 लाख होगी. साथ ही वह मड़िहान विधानसभा 158 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे जिसकी लागत 3757.50 लाक होगी. सदर विधानसभा में 82 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. इसकी लागत 7398.23 लाख होगी. वहीं छानबे विधानसभा में 169 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास सीएम योगी करेंगे

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन को लेकर पुलिस अलर्ट है. मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के लिए 6 अपर पुलिस अधीक्षक, 15 क्षेत्राधिकारी, 35 निरीक्षक, 135 उपनिरीक्षक, 1050 सिपाही, 90 महिला सिपाही, 16 टीएसआई, 90 ट्रैफिक हेड कॉन्स्टेबल और तीन पीएसी कम्पनी लगाई गई हैं. साथ ही जगह-जगह रूट डायवर्जन भी किया गया है. प्रयागराज से आने वाली गाड़ियों को गैपुरा से ड्राइवर्जन किया गया है, तो ही जौनपुर वाराणसी से आने वाली गाड़ियों को नेटवा तिराहे पर डायवर्सन किया गया है. इसके साथ ही मध्य प्रदेश से आने वाली गाड़ियों को बस्तरा मोड़ के पास किया गया है. मुख्यमंत्री के आगमन से लेकर मुख्यमंत्री के जाने तक रूट ड्राइवर्जन रहेगा.

Zee NewsTimes

Founded in 2018, Zee News Times has quickly emerged as a leading news source based in Lucknow, Uttar Pradesh. Our mission is to inspire, educate, and outfit our readers for a lifetime of adventure and stewardship, reflecting our commitment to providing comprehensive and reliable news coverage.

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button