उत्तर प्रदेशबड़ी खबरमुरादाबादलखनऊ
CM Yogi Moradabad Visit : यूपी पुलिस को मिले 2764 नए सब इंस्पेक्टर, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ली पासिंग आउट परेड की सलामी
मुरादाबाद। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुरादाबाद पहुंच गए हैं। पुलिस लाइन में बनाए गए हैलीपेड में उनका अधिकारियों ने स्वागत किया। इसके बाद वह सीधे पासिंग आउट परेड कार्यक्रम स्थल की तरफ रवाना हुए। डा. भीमराव आंबेडकर पुलिस अकादमी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने परेड की सलामी ली, जबकि पीटीएस में 889 महिला दरोगा के बैच को एडीजी ए सतीश गणेश ने शपथ दिलाई। इनके अलावा पीटीसी में आयोजित परेड की सलामी एडीजी अमित चंद्रा ने सलामी ली और शपथ दिलाई। पुलिस अकादमी, पीटीएस और पीटीसी में शनिवार को पासिंग आउट परेड के बाद 2764 दरोगा उत्तर प्रदेश पुलिस का हिस्सा बन गए।