वाराणसी की Y-20 समिट में पहुंचे CM योगी, कहा – आज का युवा है कल का नेता और निर्माता
वाराणसी। सीएम योगी आदित्यनाथ अपने दो दिवसीय प्रवास पर गुरूवार को वाराणसी पहुंचे थे। शुक्रवार को सीएम ने Y-20 समिट को सम्बोधित किया। सीएम योगी ने कहा की विश्व की प्राचीनतम धर्मनगरी की रूप में काशी आज भी प्रसिद्ध है।
उन्होंने कहा कि काशी के सांसद और देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मैं ह्रदय से धन्यवाद देता हूँ कि उन्होंने जी-20 और वाई-20 समिट के कई कार्यक्रम की मेजबानी यूपी को करने का मौका दिया। समिट में पहुंचे देश-विदेश कि प्रतिनिधियों से सीएम ने कहा कि विश्व का युवा साधारण नहीं बल्कि असाधारण प्रतिभा रखता है, ये युवा आने वाले कल का नेता और निर्माता है।
सीएम योगी ने कहा कि इस समिट के जरिये विश्व बंधुत्व की भावना और विश्व कल्याण कि लिए किये जाने वाले कार्यों का मार्ग प्रशस्त होगा। सीएम योगी ने कहा की हमारे प्रदेश में राम, कृष्ण और भगवान बुद्ध जैसे युवाओं ने समय-समय पर दुनिया को शांति और मानवता का सन्देश दिया। सीएम योगी ने कहा कि यूपी कि कई जिले आज देश कि हृदयस्थल कि रूप में गिने जाते हैं।
उन्होंने युवाओं का आवाहन करते हुए कहा कि विश्व में वसुधैव कुटुंबकम का सन्देश भारत कि मनीषियों ने सदियों पहले दिया था। उनका मानना था की मैं और मेरा की सोंच रखने वाला विश्व परिवार का हिस्सा नहीं हो सकता। सीएम योगी ने यूथ समिट की सफलता के लिए सभी को धन्यवाद दिया।
गौरतलब है कि Y-20 समिट का आयोजन 17 से 20 अगस्त के बीच किया गया है। इसमें जी-20 देशों के 100 प्रतिनिधि शामिल हैं। समिट में कई वैश्विक मुद्दों को लेकर व्याख्यान और चर्चा की जाएगी। शुक्रवार को समिट में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, मंत्री एके शर्मा, स्वतंत्रदेव सिंह समेत कई प्रशासनिक अधिकारी भी शामिल हुए।