गोरखपुर में सीएम का रोड शो: सड़क, छतों पर लोगों का हुजूम, रवि किशन भी योगी के साथ
गोरखपुर : लोकसभा चुनाव 2024 के अंतिम चरण में 01 जून को गोरखपुर में मतदान होना है. यहां भाजपा से प्रत्याशी रवि किशन हैं. बुधवार की शाम सीएम योगी ने भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में गोरखपुर में रोड शो निकाला है. इसमें रवि किशन भी मौजूद हैं.
गोरखपुर लोकसभा सीट जहां योगी और गोरखनाथ मंदिर की परंपरागत सीट मानी जाती है, वहीं योगी आदित्यनाथ खुद इस सीट पर पांच बार चुनाव जीत चुके हैं. गोरखपुर में में शाम को शुरू हुए रोड शो रवि किशन सीएम योगी के साथ मौजूद हैं. सीएम खुली गाड़ी में लोगों का अभिवादन स्वीकार करते हुए निकले. रोड शो में हर तरफ भगवा ही नजर आ रहा है. सीएम योगी को देखने के लिए लोग सड़कों के किनारे, छतों पर खड़े हैं.
चुनाव के अंतिम चरण में सभी दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. गोरखपुर जिले में दो लोक सभा सीट है. गोरखपुर और बांसगांव लोक सभा. इन दोनों सीट को जीतने के लिए इंडिया गठबंधन ने पूरी ताकत झोंक रखी है. अखिलेश यादव, प्रियंका गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी तक ने यहां रैलियां करके जमकर हुंकार भरा है. वहीं इन दोनों प्रतिष्ठित सीट के लिए बीजेपी ने अकेले सीएम योगी को ही जिम्मेदारी दे रखी है.
बीजेपी की इन दोनों सीट के जीत हार का सेहरा योगी के ही सिर सजेगा. गोरखपुर लोकसभा सीट जहां योगी और गोरखनाथ मंदिर की परंपरागत सीट मानी जाती है. योगी आदित्यनाथ खुद इस सीट पर पांच बार चुनाव जीत चुके हैं, तो बांसगांव लोकसभा सीट पर, बीजेपी इस बार लगातार चौथी बार जीतने की पुरजोर कोशिश में जुटी है.