गांव में लगातार हो रही कैंसर से मौतो को लेकर ग्रामीणों द्वारा समाधान दिवस पर की गई शिकायत
ख्वाजा एक्सप्रेस संवाददाता
आंवला।तहसील क्षेत्र के ग्राम अतरछेडी मे हो रही लगातार प्राणघातक बीमारी कैंसर से मौतो को लेकर ग्रामीणों द्वारा समाधान दिवस पर शिकायत की गयी ।शिकायत के माध्यम से ग्रामीणों के द्वारा बताया गया कि गांव के पानी व वातावरण में विषैले तत्वो की मात्रा बढ़ने के कारण गांव में लगातार प्राण घातक बीमारी कैंसर पीड़ितों की संख्या में लगातार भारी ईजाफा हुआ है तथा अब तक इस जानलेवा बीमारी के कारण 50 से अधिक लोगों की जाने जा चुकी हैं। तथा कई कैंसर पीड़ितों का अस्पतालों में इलाज भी चल रहा है जिस कारण गांव में जनधन की भारी क्षति हो रही है । इस जानलेवा बीमारी के कारण ग्रामीणों के द्वारा कई बार विभागीय अधिकारियों से लिखित शिकायत भी की गई मगर विभागीय अधिकारियों के द्वारा इस ओर कोई भी ध्यान नहीं दिया गया । इस कारण गांव की भीषण समस्या तथा जानलेवा बीमारी के निदान को लेकर ग्रामीणों द्वारा समाधान दिवस पर शिकायत की गयी तथा जानलेवा बीमारी के कारणो का पता कर गांव को कैंसर पीड़ित मुक्त बनाने की मांग की गई । इस दौरान एडवोकेटअतुल कुमार , एडवोकेट एडवोकेट इंद्रभान सिंह, संजीव सिंह, बंटी सिंह, रवि कठेरिया, केपी सिंह, सुमित कुमार सिंह, रिंकू सिंह सहित तमाम ग्रामीण मौजूद रहे।।