अमेठी: पुलिस मुठभेड़ में गौ तस्कर गिरफ्तार, दरोगा भी घायल, दो फरार
अमेठी। शिवरतन गंज थाना क्षेत्र में गुरुवार की आधी रात एसओजी व पुलिस की संयुक्त टीम से गौ तस्करों के बीच मुठभेड़ हो गई। दोनों तरफ से फायरिंग होने पर गोली लगने से घायल हुए एक गौ तस्कर को पुलिस ने पकड़ लिया। जवाबी फायरिंग में थाना प्रभारी भी घायल हो गए। वहीं अंधेरे का फायदा उठाकर दो गौ तस्कर एक मोटर साइकिल से फरार हो गए।
गौ तस्करों की ओर से हुई फायरिंग में शिवरतनगंज थाना प्रभारी अमरेंद्र सिंह भी घायल हुए है। पकड़े गए गौ तस्कर के दो साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले। कुछ देर तक पुलिस और एसओजी की टीमें उनकी तलाश में झाड़ियों में कांबिंग कर रही थी। लेकिन चकमा देकर भागे गौ तस्कर पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ सके।
पुलिस को मुखबिर से मिली सूचना के मुताबिक गुरुवार की देर रात कुछ गौ तस्कर राजपुर हलीम के ऊसर में झाड़ियों में गोकशी करने वाले है। वहीं गोकशी के आरोप में पहले से गिरफ्तार हसनैन ने भी बताया था कि उसके साथी मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान पर गोकशी करेंगे।
गिरफ्तार अभियुक्त हसनैन और मुखबिर द्वारा मिली सूचना पर थाना प्रभारी शिवरतनगंज अमरेंद्र सिंह, एसओजी प्रभारी धीरेन्द्र कुमार वर्मा, प्रभारी सर्विलांस टीम उमेश मिश्रा अपने-अपने हमराहियों के साथ झाड़ियों में पहुंचे तो अंदर देखा तो दो मोटर साइकिल पर दो-दो लोग बैठे दिखाई दिए।
संयुक्त टीम द्वारा उन्हें जब आत्मसमर्पण के लिए कहा गया तो जनलेवा हमला करते हुए ताबड़तोड़ पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। उसी दौरान एक गोली अमरेंद्र सिंह को लग गई। उनके द्वारा अपने बचाव में फायर किया तो अभियुक्त सद्दाम के पैर में एक गोली लगी। दो अभियुक्त अंधेरे का फायदा उठाकर एक मोटर साइकिल से फरार हो गए। काफी देर तक काबिंग करने के बाद भी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़े।
सद्दाम के साथ इबरार उर्फ बहरू को भी मौके से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से दो अवैध तमंचे के साथ तीन कारतूस बरामद हुई है। वहीं अभियुक्तो के पास से मिली मोटर साइकिल की डिग्गी से एक लोहे का चापड़, एक लकड़ी का ठीहा व पास में बंधी दो जिंदा गाय बरामद हुए है। पुलिस ने अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्तों को जेल भेजते हुए फरार अभियुक्तों की तलाश में जुटी गई है।