लॉयंस विद्या मंदिर स्कूल में हिंदी दिवस पर हुए साँस्कृतिक कार्यक्रम
प्रबंधक सतीश अग्रवाल एवं प्रधानाचार्य श्रीमती वैशाली जौहरी ने छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित
ख्वाजा एक्सप्रेस संवाददाता
बरेली। सिविल लाइंस स्थित लॉयंस विद्या मंदिर स्कूल ने हिंदी दिवस बहुत ही धूमधाम से मनाया। हिंदी दिवस के अवसर पर स्कूली छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। विद्यालय के छात्र – छात्राओं ने मात्र भाषा के सम्मान में समूह गान, नृत्य तथा नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किए, जिसके द्वारा मात्र भाषा के महत्व को दर्शाया गया। कक्षा आठ के आयुष एवम् रिया ने हिंदी दिवस पर अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रबंधक सतीश अग्रवाल ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया एवं छात्र – छात्राओं को उपहार प्रदान किए। लायंस विद्या मंदिर स्कूल की
प्रधानाचार्य श्रीमती वैशाली जौहरी ने कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों का आभार व्यक्त किया एवं हिंदी दिवस पर छात्र – छात्राओं के द्वारा प्रस्तुत किए कार्यों को भी सराहा। कार्यक्रम का संचालन गुंजन अग्रवाल ने किया। इस अवसर पर समस्त शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं।