नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली गैस चैंबर बनी हुई है। यहां लोगों को वायु प्रदूषण की वजह से सांस लेना मुश्किल हो रहा है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, दिल्लीभर में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) कई क्षेत्रों में ‘गंभीर’ श्रेणी में पहुंच गया है।
The Air Quality Index (AQI) across Delhi dips into 'Severe' category in several areas as per the Central Pollution Control Board (CPCB).
AQI in Ashok Vihar at 405, in Jahangirpuri at 428, in Major Dhyan Chand National Stadium at 404, in Dwarka Sector 8 at 403 pic.twitter.com/3ZnWTlysYj
— ANI (@ANI) November 22, 2023
अशोक विहार में एक्यूआई 405, जहांगीरपुरी में 428, मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में 404, द्वारका सेक्टर 8 में 403 दर्ज किया गया है। दिल्ली के इंडिया गेट का सुबह का नजारा सामने आया है, जिसमें भीषण धुंध दिखाई दे रही है।
#WATCH | The Air Quality Index (AQI) across Delhi dips into 'Severe' category in several areas as per the Central Pollution Control Board (CPCB).
(Visuals from India Gate, shot at 6:30 am) pic.twitter.com/M3yi4JKLqs
— ANI (@ANI) November 22, 2023
मंगलवार और सोमवार को कैसे थे हालात
दिल्ली में हवा अभी तक जहरीली बनी हुई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, मंगलवार को दिल्लीभर में वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में थी। इस दौरान आनंद विहार में AQI 374, जहांगीरपुरी में 399, लोधी रोड में 315, न्यू मोती बाग में 370 दर्ज किया गया था।
दिल्ली की वायु गुणवत्ता सोमवार को 331 दर्ज की गई थी जो कि ‘बहुत खराब’ श्रेणी को दर्शाता है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, रविवार को दिल्ली के आसपास के इलाकों के वायु प्रदूषण स्तर में मामूली गिरावट देखने को मिली। बता दें कि सोमवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 13.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं विजिबिलिटी 1500 मीटर रही।
दिल्ली के जहांगीरपुरी में एक्यूआई 395, पंजाबी बाग में 388, रोहिणी में 381, नेहरू नगर में 376, आनंद विहार में 364, सोनिया विहार में 359, पटपड़गंज में एक्यूआई 358 दर्ज किया गया था।