गोरखपुर। आईजीएल के वरिष्ठ प्रबंधक प्रशासन एवं जनसम्पर्क डॉ सुनील कुमार मिश्रा ने हिमांचल प्रदेश के राज्यपाल श्री शिवप्रताप शुक्ल जी को अपनी पुस्तक भेट कर पुस्तक के बारे में बताया की इसमें औद्योगिक इकाइयों के प्रशासनिक विभाग के समस्त कार्यो को सम्मलित किया गया है और इस पुस्तक में आफिस के प्रबंधन कौशल के बारे में भी वर्णन है।
आफिस एंड फैक्ट्री एडमिनिस्ट्रेशन नामक पुस्तक में सभी छोटे से छोटे विभागीय कार्यो को समाहित किया गया है और डॉ सुनील कुमार मिश्र ने बताया की इस पुस्तक से युवाओं को कारखानों के प्रशासनिक विभाग के कार्यो को समझने में भी सहूलियत होगी और यदि वे औद्योगिक इकाइयों में कही कार्य करते है तो यह पुस्तक उनके कार्यो में बहुत उपयोगी सिद्ध होगी।
डॉ सुनील कुमार मिश्र ने कहा की बिजनेस हेड एस के शुक्ल तथा अपने चाचा प्रेम शंकर मिश्र से प्रेरित होकर उन्होंने इस पुस्तक को लिखा है। और एस के शुक्ल अक्सर कहते है की बढ़ते कदम ही दूरी कम करते हैं, और जमीन पर भी उड़ान भरते हैं और जो कदम मंजिल पर जाकर थमते नहीं हैं वही समाज बदलते है। डॉ सुनील कुमार मिश्रा ने महामहिम के प्रति आभार जताया और उनसे मिले इस स्नेह और आशीर्वाद के लिए कहा की महामहिम के हम आजीवन ऋणी रहेंगे।