सरकारी गेहूं के बीज की हो रही कालाबाजारी गुस्साए किसानों ने एसडीएम से की शिकायत।
ख्वाजा एक्सप्रेस संवाददाता
बिशारतगंज। कहने को तो भारत एक कृषि प्रधान देश है पर जमीनी हकीकत कुछ और ही है सरकार द्वारा किसानों को बेहतर बीज देने की योजनाओं पर पानी फिरता नजर आ रहा हैं गुस्साए किसान सलीम खान पूर्व प्रधान समर खान मुबारिक खान आदि ने एसडीएम से की शिकायत किसानों ने कहा बिशारतगज राजकीय कृषि बीज केन्द्र प्रभारी गेहूं का बीज देने के नाम पर किसानों से कई कई दिन पहले अंगूठे लगवा लेते हैं अंगूठा लगने के बाद मशीन से एक पर्ची निकलती जिसे वह अपने पास ही रखता है किसान को अगले दिन आने को कहकर टाल देते हैं और अपने खास लोगों से अधिक दम लेकर गेहूं का बीज दे दिया जाता है जो किसान इसका विरोध करते हैं उनसे कहता है पुलिस बुला कर बन्द करवा दूंगा फिर काटते रहना कोट कचहरी के चक्कर इतना ही नहीं इनके गोदाम के सामने एक फल वाला ठेला लगाता है उसके द्वारा अधिक दाम लेकर किसानों को गेहूं दिया जाता है गोदाम की चाबी भी फल वाले के पास रहती है जिसमें वह अपना सारा सामान रखता है वही रात में कालाबाजारी करता है केंद्र प्रभारी के इसारे पर कुछ किसानों व व्यापारियों को भी उच्च दाम लेकर सप्लाई किया जाता है सरकारी बीज । एसडीएम साहब ने बताया कि किसानों द्वारा एक शिकायती पत्र मिला है हमने कृषि विभाग के अधिकारी के पास भेज दिया है जांच कर कार्रवाई की जाएगी वहीं इस संबंध मे केन्द्र प्रभारी जानकारी लेना चाही तो उनका फोन नहीं उठा।।