पूर्व सांसद धनंजय सिंह बीजेपी का करेंगे समर्थन, कार्यकर्ताओं के साथ बैठक में किया ऐलान
जौनपुर : बाहुबली नेता और जौनपुर से पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने आज अपने समर्थकों के साथ बैठक में एक बड़ा ऐलान किया। उन्होंने लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को समर्थन देने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में एक अच्छी सरकार चल रही है और इस सरकार का हमें समर्थन करना चाहिए।
जय श्री राम के लगे नारे
मंच से बीजेपी को समर्थन देने का ऐलान होते ही जय श्री राम के नारे लगने लगे। धनंजय सिंह ने कहा कि हमारी सरकारों से लड़ाई चलती रहेगी। सरकारें जब झूठे मुकदमे लगाएगी की तो लड़ाई होगी। लेकिन इस समय एक अच्छी सरकार चल रही है। उसका समर्थन करना चाहिए। इस समय विचारधारा को नहीं देखना है।
बीएसपी ने धनंजय की पत्नी का काटा था टिकट
कुछ दिन पहले बीएसपी ने धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला रेड्डी का जौनपुर लोकसभा सीट से टिकट काट दिया था। कुछ दिन पहले ही धनंजय सिंह बरेली जेल से रिहा हुए हैं। एक मई को जेल से बाहर आने के बाद उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि मेरी पत्नी बीएसपी के टिकट पर जौनपुर सीट से चुनाव लड़ रही हौ और में उसके लिए प्रचार करूंगा। लेकिन कुछ दिनों के बाद बीएसपी ने उनका टिकट काट दिया था। अब उन्होंने बीजेपी को अपना समर्थन देने का ऐलान कर दिया है। बता दें कि पू्र्व सांसद धनंजय सिंह जबरन वसूली के मामले में 6 मार्च से जौनपुर की जेल में बंद थे।