कौशांबी में भीषण हादसा, पटाखा फैक्ट्री में भयानक विस्फोट, 4 की मौत-रेस्क्यू में जुटा प्रशासन
कौशाम्बी/प्रयागराज। यूपी के कौशाम्बी में बड़ा हादसा हो गया है। यहाँ एक पटाखा फैक्ट्री में लगातार विस्फोट हो रहे हैं। भीषण आग के बीच प्रशासन लोगों का रेस्क्यू करने में लगा हैं। बताया जा रहा हैं कि विस्फोट में 4 लोगों की मौत हो गई हैं। मरने वालों में शिवनारायण, कौशर अली, शाहिद अली और फैक्ट्री मालिक शराफत अली शामिल हैं। लगातार धमाकों से पूरा इलाका दहल उठा हैं। मिली जानकारी के अनुसार कोखराज थाना क्षेत्र के भरवारी कस्बा में स्थित पटाखा फैक्ट्री में एक के बाद एक कई विस्फोट हुए हैं। इस फैक्ट्री में एक दर्जन लोगों के फंसे होने की आशंका हैं।
बताया जा रहा हैं कि बुरी तरह से झुलसे तीन लोगों को बाहर निकला गया हैं। जबकि बाकी को निकालने के लिए पुलिस और फायर फाइटर लगातार कोशिश में जुटे हैं। बताया जा रहा हैं कि इस अग्निकांड में आधा दर्जन से ज्यादा लोग बुरी तरह से झुलस गए है। घायलों को इलाज के लिए हॉस्पिटल के लिए भेजा जा रहा है। मौके पर एंबुलेंस के साथ भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद है।