बलिया में भीषण सड़क हादसा, जीप और पिकअप वाहन की आमने-सामने हुई जोरदार भिड़ंत, छह मरे, दस घायल
बलिया। उत्तर प्रदेश में बलिया जिले के बैरिया क्षेत्र में मंगलवार को जीप और पिकअप वाहन की भिड़ंत में छह लोगों की मौत हो गई और दस अन्य घायल हो गए।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि जिले के खेजुरी थाना क्षेत्र के मासूम पुर गांव से एक लड़की का तिलक चढ़ाकर दो मार्शल जीप में सवार लोग आज भोर दोकटी क्षेत्र के भगवानपुर गांव वापस लौट रहे थे कि तभी बैरिया थाना क्षेत्र के हल्दी बैरिया बॉर्डर पर स्थित सुघर छपरा मोड पर सामने से आ रही टमाटर लदी पिकअप ने दोनों जीपों में टक्कर मार दी।
इस हादसे में अमित कुमार गुप्ता (46),रणजीत शर्मा (32),यश गुप्ता(9), राज गुप्ता (11),राजेन्द्र गुप्ता(50) और एक अज्ञात उम्र लगभग 45 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बब्बन प्रसाद गौड़ (35), हजारी गुप्ता (60),रमाशंकर गुप्ता (60), सोनू गुप्ता (31), सतेन्द्र गुप्ता (55), पंकज गुप्ता (30), छितेश्वर गुप्ता (30), अमित (9) और परशु राम घायल हो गए ।
घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां से चार घायलों को बेहतर इलाज के लिए वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया है । शेष घायलों का इलाज बलिया जिले के विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है ।