होटल कर्मी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, परिजन का रो-रो कर बुरा हाल
ख्वाजा एक्सप्रेस संवाददाता
बरेली। थाना बारादरी क्षेत्र मे एक होटलकर्मी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक के परिजन शादी मे गए हुए थे। वहां से शुक्रवार की शाम घर लौटे तो देखा कि उसका शव फंदे से लटका हुआ है। परिजनों ने आनन फानन पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार बारादरी के संजयनगर मे किराए के मकान मे रहने वाले 26 वर्षीय तरुण कश्यप की पत्नी काजल अपने चार साल के बच्चे को लेकर रिश्ते की ननद की शादी मे आंवला शामिल होने के लिए गई थी। घटना की जानकारी के बाद परिवार मे कोहराम मच गया और पोस्टमार्टम हाउस पर रोते बिलखते हुए पहुंच गए लेकिन युवक ने आत्महत्या क्योंकि किसी को वजह नही पता। पोस्टमार्टम पर मौजूद तरुण के चाचा नन्हेंलाल ने बताया कि वह बहुत सरल स्वभाव का लड़का था। किसी से उसकी कोई दुश्मनी नही थी, न ही उस पर किसी का कर्ज था। अब पोस्टमार्टम के बाद ही घटना की असल वजह सामने आएगी। हालांकि लोग घटना को गृह क्लेश से जोड़कर देख रहे है।।