आज भारत और पाकिस्तान के बीच महा-मुकाबला, भारत के पास 7-1 की बढ़त लेने का मौका
टी- 20 विश्व कप 2024 का 19वां मुकाबला आज भारत और पाकिस्तान के बीच न्यू यॉर्क के नासाउ काउंटी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। विश्व कप में भारत और पाकिस्तान के मैच का सभी को बेसब्री से इन्तजार रहता है।
दोनों टीमों के बीच 2012 के बाद से कोई भी द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली गई है। ऐसे में दोनों टीमें अब सिर्फ आईसीसी इवेंट्स में ही आमने-सामने होती हैं। दुनिया में भारत और पाकिस्तान मैच की राइवलरी सबसे अलग है।
भारत और पाकिस्तान के मैच का रोमांच अलग ही होता है। दोनों ही टीमों के खिलाड़ी इस मैच को सबसे अधिक दबाव वाला मैच बताते हैं। लेकिन विश्व कप में भारत की टीम हमेशा पाकिस्तान पर भारी पड़ी है।
भारत का पलड़ा रहा है भारी
वनडे विश्व कप की बात करें, तो दोनों टीमें 8 बार आमने-सामने आ चुकी हैं। जिसमें भारत ने पाकिस्तान को सभी 8 मैचों में हराया है। वहीं टी-20 विश्व कप में दोनों टीमें 7 बार भिड़ चुकी हैं।
टी-20 विश्व कप में भारत ने पाकिस्तान को 6 बार हराया है। वहीं पाकिस्तान ने 1 मैच जीता है। आज भारत के पास अपनी इस बढ़त को 7-1 करने का मौका है। वहीं पाकिस्तान की टीम विश्व कप में भारत को दूसरी बार हराना चाहेगी।
दोनों ही टीमें इस विश्व कप में 1-1 मैच खेल चुकी है। जिसमें भारत ने आयरलैंड को एकतरफा मुकाबले में शिकस्त दी थी। वहीं पाकिस्तान की टीम को अमेरिका की टीम से सुपर ओवर में हार का सामना करना पड़ा था।
इस मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पाइटस नेटवर्क और लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+हॉटस्टार एप्प पर की जाएगी। इस साथ ही इस मैच का प्रसारण दूरदर्शन पर बिलकुल फ्री में किया जाएगा।
भारत और पाकिस्तान के बीच महा-मुकाबला आज शाम 8:00 बजे शुरू होगा और मैच से आधा घंटा पहले यानी 7:30 बजे टॉस होगा। टॉस जीतने वाली टीम को इस मैच में थोड़ा फायदा मिल सकता है।
भारत की संभावित प्लेइंग-11
रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज
पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग-11
बाबर आज़म (कप्तान), मोहम्मद रिज़वान (विकेट कीपर), उस्मान खान, फखर ज़मान, आज़म खान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान/सैम अयूब, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, मोहम्मद आमिर, हारिस रऊफ़