बदायूं में सीएम योगी का सपा पर तंज, बोले- चाचा की उमर हो गई इसलिए बेटे को कर दिया आगे, पहले ही मान ली हार
बदायूं : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को बिल्सी में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने लोकसभा प्रत्याशी को भारी मतों से जिताने की लोगों से अपील की. साथ ही बार-बार प्रत्याशी बदलने पर समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा. कहा कि पहले धर्मेंद्र यादव को टिकट, दिया फिर उनका टिकट काटकर चाचा शिवपाल को दिया. चाचा की उम्र हो गई है, इसलिए उन्होंने अपने बेटे को आगे कर दिया.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बदायूं ऋषि कश्यप और भागीरथ की तपोस्थली रही है. मैं इसको प्रणाम करता हूं. कहा कि यह चुनाव देश की सर्वोच्च पंचायत का चुनाव है. सपा ने इसको मजाक बना दिया है. सपा ने तीन बार टिकट बदलकर अपनी हार पहले ही मान ली है. कहा यह चुनाव कोई आम चुनाव नहीं है, यह देश की तस्वीर और तकदीर बदलने वाला चुनाव है.
सीएम ने मोदी सरकार की उपब्धियां भी गिनाईं. कहा कि पीएम मोदी के कार्यकाल में पिछले 10 वर्षों में विश्व में भारत का सम्मान बढ़ा है. देश को आतंकवाद और नक्सलवाद से मुक्ति मिली है. कहा कि धोखे से भी अगर कोई धमाका हो जाए तो पाकिस्तान उसकी जिम्मेदारी नहीं लेता है बल्कि अब सफाई देता है कि इसमें उसका कोई हाथ नहीं है.
सीएम योगी ने कहा कि हमें कांग्रेस, सपा-बसपा से सावधान रहने की जरूरत है. इनके घोषणा पत्र में पिछड़ी जाति, अनुसूचित जाति के हक पर डकैती डालने का वादा है. योगी ने कहा कि सपा के लोगों ने पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की मृत्यु पर संवेदना तक व्यक्त नहीं की, लेकिन एक माफिया की मौत के बाद उसके घर जाकर फातिहा पढ़ने चले गए.