आगराउत्तर प्रदेशबड़ी खबर

आगरा से उड़ेंगी इंटरनेशनल फ्लाइट्स; 145 एकड़ में 343 करोड़ से बनेगा सिविल एयरपोर्ट, जानिए क्या है पूरा प्रोजेक्ट

आगरा: पीएम मोदी ब्रज को बड़ी सौगात देने वाले हैं. पीएम आगरा में खेरिया एयरपोर्ट के पास 145 एकड़ भूमि पर 343 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले नए सिविल एन्क्लेव का शिलान्यास 26 सितंबर को करेंगे. जिसकी तैयारी में जिला प्रशासन और एयरपोर्ट अथोरिटी के अधिकारी जुट गए हैं. भले ही शिलान्यास कार्यक्रम वर्चुअली है, मगर, आगरा में इसके लिए एक समारोह होगा. इस बारे में खेरिया एयरपोर्ट के निदेशक योगेंद्र सिंह तोमर कहते हैं कि 26 सितंबर को आगरा के नए सिविल एन्क्लेव का शिलान्यास होना प्रस्तावित है. जिसकी तैयारियों के निर्देश दिए गए हैं. लेकिन, अभी शिलान्यास कार्यक्रम का मिनट टू मिनट कार्यक्रम नहीं आया है. इसके साथ ही जल्द ही आगरा से हैदराबाद और अहमदाबाद की सीधी फ्लाइट शुरू हो जाएगी.

बता दें कि आगरा के गांव धनौली, बल्हैरा और अभयपुरा की 145 एकड़ भूमि पर नया सिविल एन्क्लेव बन रहा है. सिविल एन्क्लेव दो चरण में बनकर तैयार होगा. पहले चरण में एयरपोर्ट के नए सिविल एन्क्लेव का निर्माण और दूसरे चरण में एयरपोर्ट के विस्तार के साथ टैक्सी ट्रैक बनाया जाएगा. आगरा में नए सिविल एन्क्लेव के बनते ही दिल्ली, भोपाल, पुणे, मुम्बई समेत दूसरे शहरों के साथ ही इंटरनेशनल फ्लाइट भी सीधी चलने की संभावना है.

ये कंपनी करेगी कार्य : केंद्रीय राज्यमंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल ने बताया कि, आगरा में नए सिविल एन्क्लेव यानी नए टर्मिनल भवन के निर्माण कार्य का टेंडर भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) ने कर दिया है. ये टेंडर केएसएम बशीर मोहम्मद एंड संस को मिला है. ये कंपनी अब आगरा में पंडित दीन दयाल उपाध्याय हवाई अड्डे पर नए एकीकृत टर्मिनल भवन के सिविल निर्माण कार्य करेगी.

नया टर्मिनल भवन 34346 वर्ग मीटर में बनेगा: केन्द्रीय राज्यमंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल ने बताया कि नए सिविल एन्क्लेव का टर्मिनल भवन करीब 34346 वर्ग मीटर का बनना है. जिससे यहां पर 1400 यात्रियों के लिए हर व्यवस्था होगी. जिससे यहां आने वाले और जाने वाले यात्री बेहतर कनेक्टिविटी और सफर का अनुभव करेंगे. नए टर्मिनल में चार एयरोब्रिज, 32 चेक-इन काउंटर और तीन बैगेज क्लेम बेल्ट होंगे. टर्मिनल में 9 छोटे विमानों के हिसाब से एप्रन क्षेत्र का विस्तार होगा. जिसके लिए तीन गांव धनौली, अभयपुरा और बलहैरा की 145 एकड़ भूमि का अधिग्रहण किया गया है. पीएम मोदी करीब 343 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले नए सिविल एन्क्लेव का शिलान्यास करेंगे. जो करीब दो साल में बनकर तैयार हो जाएगा.

वायुसेना परिसर के अंदर से हैं फ्लाइट : सिविल सोसायटी ऑफ आगरा के सेक्रेटरी अनिल शर्मा कहते हैं कि आगरा में खेरिया एयरपोर्ट का सिविल एन्क्लेव अभी एयरफोर्स परिसर में है. जहां पर वायुसेना की तमाम पाबंदिया हैं. ऐसे में किसी को फ्लाइट पकड़नी है तो आगरा में वायुसेना परिसर स्थित खेरिया एयरपोर्ट जाना होता है. जिसके लिए अर्जुन नगर गेट से सिविल एन्क्लेव तक बस से जाना पड़ता है. इसकी वजह से ही सिविल एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं यहां पर विकसित नहीं हो पा रही हैं.

आगरा में इंटरनेशनल एयरपोर्ट की जरूरत : मोहब्बत की निशानी ताजमहल की पूरी दुनिया दीवानी है. भारत भ्रमण के लिए हर साल 15 से 17 लाख पर्यटक आते हैं. इसमें से अधिकतर पर्यटक आगरा में ताजमहल का दीदार करने के लिए आते हैं. इंटरनेशनल फ्लाइट से आने वाला टूरिस्ट अभी दिल्ली उतरकर वहां से बाय रोड या फिर ट्रेन से आगरा आता है. इसके साथ ही ताजमहल देखकर उसी दिन दिल्ली लौट जाता है. जिसकी वजह से ताजनगरी में टूरिस्टों का नाइट स्टे भी नहीं बढ़ रहा है. आगरा में अभी तक आगरा से इंटरनेशनल फ्लाइट का कोई शेड्यूल नहीं है. चार्टर प्लेन जरूर आते हैं. जब आगरा में अंतरराष्ट्रीय स्तर का एयरपोर्ट बनेगा तो यहां पर इंटरनेशनल फ्लाइटें भी सीधी आएंगी. ये तभी होगा, जब नया सिविल एन्क्लेव बनकर तैयार होगा.

हैदराबाद और अहमदाबाद के लिए सीधी फ्लाइट : आगरा से अभी बंगलूरू, मुंबई और लखनऊ के लिए फ्लाइट का संचालन हो रहा है. सबसे अधिक यात्री बंगलूरू के लिए मिल रहे हैं. इंडिगो कंपनी 28 सितंबर से आगरा टू हैदराबाद की फ्लाइट चालू करने जा रही है. हैदराबाद से आगरा के लिए फ्लाइट दोपहर 1:55 बजे मिलेगी. जो शाम 4:05 बजे आगरा के खेरिया एयरपोर्ट पर पहुंचेगी. आगरा से हैदराबाद के लिए फ्लाइट शाम 4:40 बजे उड़ान भरेगी. जो शाम 6:40 बजे हैदराबाद पहुंचेगी. इसके बाद आगरा से नवंबर माह में अहमदाबाद की फ्लाइट का संचालन भी शुरू हो सकता है.

Zee NewsTimes

Founded in 2018, Zee News Times has quickly emerged as a leading news source based in Lucknow, Uttar Pradesh. Our mission is to inspire, educate, and outfit our readers for a lifetime of adventure and stewardship, reflecting our commitment to providing comprehensive and reliable news coverage.

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button